इंदौर। अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव गुरुवार को भारत में 100 विकेट पूरे करने वाले 13वें गेंदबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की। उमेश ने मिचेल स्टॉर्क को आउट कर घर में अपना 100वां विकेट पूरा किया। वह कपिल देव (219), जावगल श्रीनाथ (108), ज़हीर खान (104) और ईशांत शर्मा (104) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें तेज गेंदबाज हैं।



रवींद्र जडेजा (04 विकेट), रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव (दोनों 3-3 विकेट) की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई पारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आज पहली पारी में 197 रन पर सिमट गई। दिन की शुरुआत भारत से 47 रन आगे करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 88 रन की बढ़त हासिल की।