नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) भारत में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7.5 लाख से नीचे रही वहीं, मृत्युदर (सीएफआर) गिरकर 1.51 प्रतिशत पर आ गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ (0.96%), झारखंड (0.87%), आंध्र प्रदेश (0.82%), तेलंगाना (0.57%), बिहार (0.49%), असम (0.44%), ओडिशा(0.43%), केरल (0.34%) सहित 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां संक्रमण से मृत्यु दर एक प्रतिशत से कम है।

केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संक्रमण के कुल मामलों के मुकाबले मृत्युदर (सीएफआर) को एक प्रतिशत से नीचे लाने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय 7,40,090 उपचाराधीन मरीज हैं और यह कुल संक्रमितों का 9.67 प्रतिशत है।

भारत में रोजाना कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की उच्च दर के साथ अधिक मरीजों के संक्रमण मुक्त होने का सिलसिला भी जारी है।

मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में देश में 61,775 कोविड-19 मरीज ठीक हुए जबकि इस अवधि में 54,044 नये लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

मंत्रालय ने रेखांकित किया कि यह स्थिति तब है जब देश में 24 घंटे में 10,83,608 नमूनों की जांच की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘जांच, संपर्क का पता लगाने और इलाज करने की रणनीति को सफलतापूर्वक लागू करने के साथ समय पर उचित इलाज से मृत्युदर में लगातार कमी आ रही है। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 मृत्युदर आज गिरकर 1.51 प्रतिशत पर आ गई है।’’

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में 67,95,103 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। रोजाना बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमण मुक्त होने की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण मुक्त होने की दर लगातार बढ़ रही है और यह करीब 89 प्रतिशत (88.81) तक पहुंच गई है।

मंत्रालय ने बताया कि ठीक हो रहे मरीजों में से 77 प्रतिशत मरीज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं।

मंत्रालय ने बताया कि 8,500 से अधिक लोगों के ठीक होने के साथ कर्नाटक ने इस मामले में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। महाराष्ट्र और केरल में भी 7,000 से अधिक लोगों ने महामारी को मात दी।

गत 24 घंटे में सामने आए 54,044 नये मामलों में से 78 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।

महाराष्ट्र में 8,000 से अधिक नये मामले सामने आए। वहीं कर्नाटक और केरल में 6,000 से अधिक और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटों में 717 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई जिनमें से 82 प्रतिशत मौतें 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दर्ज की गईं। इनमें से भी अकेले 29 प्रतिशत (213) मौतें महाराष्ट्र में हुईं जबकि कर्नाटक में 66 लोगों की जान गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में सामने आए 54,044 नये मामलों के साथ देश में अबतक 76,51,107 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 717 और मौतों के साथ देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,15,914 तक पहुंच गई है।