देश में गणेश उत्सव चल रहा है। गणेश जी का विसर्जन 1 सितंबर को किया जाएगा। कई बार देखा गया है कि लोग अपने घरों में एक से ज्यादा गणेश जी की मूर्तियां रखते हैं। लेकिन भगवान गणपति की मूर्तियां सम योग में ही होनी चाहिए।

यानी घर में 2, 4 और 6 जैसी संख्याओं में ही गणेश जी मूर्तियां रखनी चाहिए। आइए उज्जैन के  से जानते हैं कि घर में जो मंदिर होते हैं उनमें भगवानों की मूर्तियां कितनी संख्या में रखनी चाहिए।

घर में गणेश जी का होना अत्यंत शुभ होता है। लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि घर के मंदिर में गणेश जी की 3, 5, 7 या 9 जैसी विषम संख्या में प्रतिमाएं रखी नहीं होनी चाहिए। अत: गणेश जी की प्रतिमाएं सम संख्या में ही होनी चाहिए।

अगर आपके घर में शिवलिंग है तो उसके लिए भी कुछ नियम है। शिवलिंग हमारे अंगूठे के पहले भाग से बड़ा नहीं होना चाहिए। शिवलिंग असीमित ऊर्जा का प्रतीक है। घर में बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। बड़ा शिवलिंग केवल मंदिरों के लिए ही शुभ होता है।

कभी भी घर में दुर्गा जी की 3 मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। अगर आप चाहें तो अपने घर के मंदिर तीन से कम या ज्यादा देवी मां की मूर्तियां रखी जा सकती हैं।