मुरादाबाद, 01 मार्च (हि.स.)। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन से संबद्ध उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी 1 मई से हड़ताल करेंगे। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि 19 मार्च को महाप्रबंधक रेलवे को इस संबंध में पत्र दिया जाएगा। इसके बाद एक मई से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) को समाप्त करने और पुरानी पेंशन प्रणाली (ओपीएस) की बहाली की मांग पर हड़ताल की जाएगी। उरमू मुरादाबाद मंडल के मंडल मंत्री शलभ सिंह ने बताया कि 29 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

एनएफआईआर के महासचिव एम राघवैया ने सभी मंडल सचिवों से आह्वान किया है। मंडल मंत्री शलभ सिंह ने बताया कि यूनियन की पूरी तैयारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम