नयी दिल्ली: भारत में शुक्रवार को रात 10 बजे तक 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के करीब 13.3 लाख लोग कोविड-19 रोधी टीकों की एहतियाती खुराक ले चुके थे। इनमें से अधिकतर ने सरकार द्वारा 75 दिनों के लिए शुरू विशेष अभियान के तहत खुराक ली।

सरकार ने ‘‘कोविड टीकाकारण अमृत महोत्सव’’के तहत 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीकों की एहतियाती खुराक मुफ्त देने का फैसला किया है और इसकी शुरुआत आज हुई।

इसका उद्देश्य पात्र आबादी में एहतियाती खुराक लेने वालों की दर को बढ़ाना है और यह अभियान देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’के तहत चलाया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 199.69 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को शाम तक कुल 20,98,849 खुराक दी गई और दैनिक टीकाकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद है कि क्योंकि अंतिम रिपोर्ट देर रात तक आएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18 से 59 वर्ष आयुवर्ग में एहतियाती खुराक लेने वालों की संख्या 90 लाख के पार हो गई है। वहीं, 60 साल से अधिक उम्र के 2.78 करोड़ लोग भी एहतियाती खुराक ले चुके हैं।