नई दिल्‍ली. मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 44वीं सालाना आमसभा (RIL 44th AGM) शुरू हो चुकी है. एजीएम वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग (Video Conferencing) और दूसरे ऑडियो-विजुअल माध्‍यमों (OAVM) के जरिए हो रही है. इस दौरान रिलायंस इंडट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) कंपनी के 3 करोड़ से ज्‍यादा शेयरधारकों के सामने अपनी बात रख रहे हैं. इस मौके पर रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी समेत आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और नीता अंबानी ने कोरोना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी.

मुकेश अंबानी ने कहा, ''हम देश की चिंता करते है. हम कर्मचारियों की चिंता करते हैं. कंपनी के कई कर्मचारियों और शेयरहोल्डर्स ने कोरोना वायरस महामारी के कहर को झेला है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. महामारी के बाद भी वित्‍त वर्ष 2020-21 में RIL का प्रदर्शन अच्‍छा रहा.''

उन्होंने कहा कि पिछले AGM से अब तक हमारा बिजनेस और फाइनेंस उम्मीद से भी अधिक बढ़ा है. लेकिन हमें सबसे ज्यादा खुशी इस बात कि है कि हमने इस मुश्किल समय में मानवता की सेवा के लिए कई प्रयास किए हैं. रिलायंस परिवार ने कोरोना के समय में बेहतरीन काम किया है, जिससे आज हमारे फाउंडिंग चेयरमैन धीरुभाई अंबानी हम पर गर्व कर रहे होंगे.

देश के 11% मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन करती है रिलायंस
इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक नीता अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आज रिलायंस देश का 11 फीसदी मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन करता है. उन्होंने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन ने 5 महत्वपूर्ण मिशन लॉन्च किए- मिशन ऑक्सीजन, मिशन कोविड इंफ्रा, मिशन अन्न सेवा, मिशन एम्पलाई केयर और मिशन वैक्सीन सुरक्षा