नई दिल्ली :  भारत में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च तो किए जा रहे हैं, लेकिन अन्य देशो के मुकाबले ग्राहक अभी ईवी पर पूरी तरह से विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि बीते कुछ महीनों में इस सेगमेंट की सेल में काफी इजाफा देखने को मिला है।

बता दें, टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी नेक्सॉन को इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया था। जिसकी सेल में अन्य गाड़ियों के मुकाबले इजाफा देखने को मिला है। टाटा नेक्सॉन की सितंबर में 303 यूनिट सेल की गई हैं, जो किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के लिए पहली बार है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि भारतीय ईवी बाजार में नेक्सॉन के पास कुल 61.4 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं सेगमेंट की दूसरी इलेक्ट्रिक कार ZS EV की सितंबर में 127 यूनिट सेल की गई हैं, कि जो अगस्त में कुल 85 यूनिट पर ही सीमित थी। जानकारी के लिए बता दें, एमजी मोटर्स ईवी अब कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, कोयम्बटूर, देहरादून, नागपुर, आगरा, औरंगाबाद, इंदौर और विशाखापत्तनम सहित देश के कुल 21 शहरों में उपलब्ध है।