नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 18,21,99,668 खुराक दी जा चुकी हैं।

मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को टीकाकरण अभियान के 120वें दिन टीके की 17,14,247 खुराक दी गईं। मंत्रालय के अनुसार इसमें पहली खुराक लेने वाले 11.19 लाख लाभार्थी और दूसरी खुराक लेने वाले 5.95 लाख लाभार्थी शामिल हैं।

इसके अनुसार, कोविड रोधी टीके की अब तक दी गईं कुल खुराकों में से 96.42 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है तथा 66.41 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। अग्रिम पंक्ति के 1.44 करोड़ कर्मियों को पहली खुराक तथा 81.86 लाख कर्मियों को दूसरी खुराक मिली है।

मंत्रालय ने कहा कि 45-60 आयु समूह के 5.72 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 90.63 लाख को दूसरी खुराक दी गई है।