नयी दिल्ली,:केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शिक्षा मंत्री अहमद बेलहॉल अल फलासी के साथ बैठक की जिसमें शिक्षा एवं कौशल विकास में द्विपक्षीय सहयोग एवं सम्पर्क को प्रगाढ़ बनाने को लेकर चर्चा हुई।

इंडोनेशिया के बाली में जी-20 समूह के शिक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने गए प्रधान ने यूएई के शिक्षा मंत्री डा. अहमद बेलहॉल के साथ चर्चा की।

बैठक के बाद प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘ यूएई के शिक्षा मंत्री डा. अहमद बेलहॉल से मुलाकात करके प्रसन्न हूं। हमने शिक्षा एवं कौशल विकास को बढ़ाने एवं सम्पर्कों को गहरा बनाने के बारे में सहयोग को लेकर सार्थक चर्चा की।’’

उन्होंने कहा कि भारत और यूएई के बीच गर्मजोशी भरे एवं सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। उन्होंने कहा कि हमने कौशल आधारित सहयोग पर अपने वर्तमान गठजोड़ की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने दोनों देशों की समृद्धि के लिये सहयोग को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने पर सहमति जतायी।

प्रधान ने कहा कि अकादमिक, शोध एवं कौशल आधारित गठजोड़, दोतरफा आवाजाही, सुगम कौशल ढांचा के लिए दोनों देशों के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच समग्र संस्थागत तंत्र द्विपक्षीय सहयोग की सम्पूर्ण क्षमता को हासिल करने में मददगार होंगे।