नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को 75वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में एक प्रमुख समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह समिति मुख्य रूप से वैश्विक स्वास्थ्य निकाय के प्रशासनिक और वित्तीय मामलों पर चर्चा करती है।

स्विटजरलैंड के जिनेवा में 22 से 28 मई तक 194 सदस्य देशों द्वारा बुलाई गई विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वार्षिक बैठक चल रही है। विश्व स्वास्थ्य सभा हर साल स्वास्थ्य चुनौतियों और प्रतिक्रियाओं की एक लंबी और जटिल सूची की समीक्षा करती है।

एक अधिकारी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य सभा दो प्रकार की समितियों- समिति ए और समिति बी- के जरिये काम करती है।

भूषण को समिति-बी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

डब्ल्यूएचओ ने एक ट्वीट में कहा, “भारत के राजेश भूषण को 75वीं विश्व स्वास्थ्य सभा की समिति-बी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।”

समिति-ए तकनीकी व स्वास्थ्य मामलों पर चर्चा करने के लिये बैठक करती है।

अधिकारी ने कहा कि समिति-बी मुख्य रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रशासनिक और वित्तीय मामलों पर चर्चा करती है।