साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक -  17 से 23 अक्टूबर, 2021

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह आयवर्द्धक है, साथ ही खर्चा भी कुछ विशेष ही होगा। योजनाओं को गति मिलेगी। कार्य-व्यवसाय के साथ अन्य कार्यों से भी दौड़-भाग अधिक रहेगी। कर्ज के मामले मे कोई नया प्रबंध करना होगा और चातुर्यपूर्ण कोई मार्ग अपनाना होगा। राशि स्वामी थोड़े विपरीत चल रहे हैं और अस्त भी हैं। नई कोई शुरुआत करना चाहते हैं तो थोड़ी प्रतीक्षा करनी चाहिये। अभी आवश्यक साधन और सहयोग की थोड़ी कमी रहेगी। कार्यक्षेत्र मे प्रतिस्पर्द्धा बढ़ेगी। न्यूनतम लाभ पर व्यापार करते हुए गति बनाये रखनी होगी। बृहस्पति अभी काम-धंधों में कुछ आर्थिक विषमता बनाए रखेंगे। तात्कालिक कोई प्रबंध करके आगे बढ़ना उचित होगा। स्वास्थ्य में थोड़ी असुविधा रह सकती है। जीवन-साथी के साथ व्यवहार में थोड़ी तल्खी देखने को मिलेगी। पारिवारिक माहौल थोड़ा सामान्य होने लगेगा। लाभ की पूर्ण प्राप्ति हेतु कुछ लोगों की मनुहार करनी पड़ेगी। कोई विवाद चल रहा है तो निर्णायक स्थिति को दूर रखें, थोड़ा घटनाक्रम को टालने का प्रयास करें, भविष्य में अनुकूलता रहेगी। कोई भी संकल्प या वचन सोच-समझकर दें। नौकरी की तलाश पूरी होने का समय आ रहा है।

वृषभ- इस सप्ताह परिस्थितियों में बदलाव आने लगेगा। उन लोगों से दूरी बनाने का प्रयास करेंगे जिनके कारण नुकसान झेलना पड़ा था। अपनी दिनचार्य और आदतों में सुधार करने का समय है। यदि अब भी नियंत्रण नहीं हो पाया तो आप पिछड़ सकते हैं। मन में चल रही उधेड़बुन निर्णय लेने में बाधक हो सकती है। संतान संबंधी समस्याओं का निराकरण होने लगेगा। वे कोई उचित निर्णय ले सकते हैं। मान-सम्मान की रक्षा हेतु स्वयं की योग्यता में वृद्धि और कौशल का प्रदर्शन करना होगा। सहयोगियों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पायेगा। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। अधिकारियों का कुछ दबाव अनुभव होगा। अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी। विद्यार्थी वर्ग को कोई भी निर्णय सोच-समझकर लेना होगा। सहसा ही नये परिचितों पर भरोसा अधिक न करें। किसी के प्रति चल रहे भावों को मन में रखने की अपेक्षा परस्पर विचार-विमर्श कर लेना उत्तम होगा। कोई नया कर्ज अभी नहीं लें। महिलाएं अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। सप्ताह के अंत में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं।

मिथुन- यह सप्ताह अनुकूलता लाने वाला है। पूर्व में चली आ रही असुविधाएं और भ्रम से मुक्ति मिलेगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा। पारिवारिक माहौल में सकारात्मक आएगी। एक अज्ञात सा भ्रम मन में चल रहा था, उसका निराकरण होगा, कुछ अच्छा सोचेंगे और नई योजना पर काम करेंगे। आर्थिक अभाव थोड़ा अभी भी बना रहेगा परंतु आय-वृद्धि के भावी संकेत प्राप्त होने लगेंगे। सूर्य अब राशि से पंचम नीच राशि में हैं। मान-सम्मान और प्रतिष्ठा का कुछ दबाव महसूस करेंगे और नहीं चाहते हुए भी कुछ लोगों की मदद करेंगे। कार्य-व्यवसाय में नूतन सम्भावनाओं को गंभीरता से लेना होगा। कार्य-संपादन और व्यक्ति चयन में कोई चूक न हो, इसका ध्यान रखें। नई नौकरी की तलाश है तो कुछ समझौता करके निर्णय करना उचित होगा। परिस्थितियाँ अनुकूल हो रही हैं परंतु मन में कुछ न कुछ असंतोष सा रहेगा। व्यर्थ क्रोध के प्रदर्शन से बचें, व्यक्तिगत इच्छाओं पर काबू रखें, वरना कहीं अनावश्यक कलह हो सकती है। सप्ताह मध्य कुछ विशेष गतिमान रहेगा। नये आय के अवसर मिलेंगे। महत्वपूर्ण लोगों से मिलना-जुलना होगा। नौकरी करते हैं तो विशेष योग्यता का प्रदर्शन आवश्यक है, अन्यथा अवसर निकल सकता है।

कर्क- यह सप्ताह सफलता-असफलता के मिश्रित परिणामों वाला है। कुछ घरेलू समस्याएं एकदम से आपको प्रभावित  कर सकती हैं। कहीं कोई संपत्ति के संबंध में कानूनी अड़चन आ सकती है। संतान की तरफ से सुकून मिलेगा, लेकिन जीवन-साथी के साथ व्यवहार में कुछ रूखापन रहेगा।। स्वास्थ्य में कुछ बाधा आएगी परंतु अब आप स्थायी निदान की तरफ बढ़ेंगे। सामाजिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। वहीं कार्यक्षेत्र में कार्यभार की अधिकता रहेगी। व्यापार-व्यवसाय में नीति परिवर्तन आवश्यक है। कार्य-योजना में परिवर्तन सफलता के लिए आवश्यक है। बुजुर्गों से कुछ तर्क-वितर्क या मतभेद रह सकते हैं। घर में किसी के स्वास्थ्य कारण से चिंतित हो सकते हैं। नये स्थान और नये लोगों को तलाश कर, व्यापार को नई दिशा दी जा सकती है। यह समय विशेषज्ञों या अनुभवी लोगों की सलाह से काम करने का है। विद्यार्थियों के लिए समय कठिन है, उन्हें धैर्य से काम लेना होगा, किसी के उलाहने से आहत न होवें। नौकरी करते हैं तो वरीष्ठजनों व सहकर्मियों को वाक्-कौशल से अपने हित में करना होगा।

सिंह- यह सप्ताह आपके विवेक और अर्थ-प्रबंधन की योग्यता का परीक्षण कराने वाला है। मानसिक उद्वेग और उतावलापन हानिकारक हो सकता है। राशि स्वामी अब नीच राशि में है और कोई भी भारी जोखिम न लें। कार्य-प्रणाली में अहंकार या स्वाभिमान को बाधक न बनने दें, अपितु संकोच त्यागकर सहयोग प्राप्त करें। आर्थिक विषमता व अभाव कुछ झेलना होगा। कार्य-व्यवसाय में अपनी गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न करें, भले ही लाभ कम हो, अन्यथा कोई बड़ा अवसर छूट सकता है। किसी साझेदारी या संधि का प्रस्ताव आ सकता है, लेकिन सहसा ही निर्णय न करें। इस समय असत्य संभाषण से बचकर रहें, झूठ पकड़ा जा सकता है। कर्ज के लेन-देन की पद्धति में थोड़ा परिवर्तन करना पड़ सकता है। अचानक से स्वास्थ्य में कोई बाधा आ सकती है। कोई वातावरणीय कुप्रभाव हो सकता है। सप्ताह के अंत में कुछ राहत मिलेगी। धन की प्राप्ति होगी। कोई उलझा हुआ कार्य सुलझ सकता है। पारिवारिक जीवन में कुछ विषमता बनी रहेगी। अभी आप किसी पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। नौकरी पेशा हैं तो किसी षड़यंत्र का सामना करना पड़ सकता है।

कन्या - यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण है। पारिवारिक और व्यावसायिक रूप से कुछ गम्भीर कारण उत्पन्न हो सकते हैं। अचानक से कोई सहयोगी या कर्मचारी छुट्टी ले सकता है और आपकी कार्य प्रणाली में निर्धारित समय सीमा प्रभावित होगी। आपका श्रम एकदम से बढ़ जाएगा। किसी रिश्तेदार की उपेक्षा मजबूरन करनी पड़ेगी। कोशिश करें कि कोई भी सलाह या मत को स्पष्ट रूप से प्रकट करें। अपनी इच्छा को सीधे व सरल तरीके से प्रस्तुत करें, अन्यथा यह सुनने को मिलेगा कि हमने आपकी बात को समझा ही नहीं। मित्रों के साथ कुछ कटुवार्ता हो सकती है। आपको सहयोग हेतु एक से अधिक विकल्पों पर ध्यान देना होगा। संतान के संबंध में अभी निर्णय नहीं हो पाएगा। कोई न कोई संशय बना रहेगा। कर्ज का कुछ दबाव सा रहेगा। कोई वस्तु बेचकर भी धन प्रबंध करना पड़ सकता है। स्वाभाविक लापरवाही व कुप्रवृत्तियों पर अंकुश लाना होगा, अन्यथा पिछड़ सकते हैं। कुछ लोगों का व्यवहार मानसिक दुःख का कारण हो सकता है। नौकरी करते हैं तो कार्य-प्रणाली पर प्रश्न-चिह्न उत्पन्न हो सकते हैं। जीवनसाथी को प्रसन्न रखना ही होगा।

तुला- इस सप्ताह स्वयं की सामर्थ्य का आकलन करेंगे और आवश्यक सुधार का प्रयास करेंगे। कुछ अतिरिक्त योग्यता बढ़ाने पर भी विचार करेंगे और कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे। इस समय कार्य-प्रणाली और पद्धति की पुनःपुनः जांच करें, कोई आप पर दृष्टि रखे हुए हैं। जरा सी भूल जुर्माना कारक हो सकती है। सूर्य अब आपकी राशि में हैं, विश्वास का अतिरेक दुर्घटना कारक हो सकता है। बिना पुष्ट योजना और तैयारी के कोई कार्यारम्भ न करें, आर्थिक हानि हो सकती है। परिवार में विरोधाभास और आपके मत के विपरित धारणा देखने को मिलेगी। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, नींद आसानी से नहीं आयेगी। क्रोध में आकर कोई अनावश्यक खर्चा करेंगे और घरवालों को चिढ़ाने की कोशिश करेंगे। व्यापार में ध्यान कम देंगे और अन्य लोगों के भरोसे काम छोड़ेंगे। कहीं कोई चोट-खरोंच आ सकती है। अपना रूतबा जमाने का अनर्गल प्रयास करेंगे पंरतु इससे आपकी निंदा अधिक होगी। सप्ताह मध्य में कोई अनावश्यक विवाद उत्पन्न कर लेंगे। जीवनसाथी का सम्मान और उसकी सलाह से काम करेंगे तो नुकसान अधिक नहीं होगा। नौकरी में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ेगी।

वृश्चिक- यह सप्ताह जीवन-पद्धति व कार्य-प्रणाली में सुधार करने का है। अपने जीवन-स्तर को उन्नत करेंगे। स्वयं का प्रभाव कैसे बढ़े, इसके लिए विशेष तरीका अपनायेंगे। राशि के स्वामी अभी अस्त हैं पंरतु अभी मंगल की सूर्य से दूरी बढ़ रही है, यह आपके लिए आय के नये अवसर खोलने का संकेत है। आवश्यक लोगों की सलाह व सहयोग मिलने लगेगा। लोग अब आप पर भरोसा करने लगेंगे। पारिवारिक कोई विवाद अब निदान की तरफ बढ़ेगा। व्यक्तिगत रूप से लोगों के प्रति कटुता कम होने लगेगी। स्वयं को व्यर्थ की भ्रान्तियों व मिथ्या धारणाओं से मुक्त कर सकारात्मक होना होगा। साझेदारी के व्यापार में सुधार होगा। कोई कमी या गलती सामने आएगी। किसी प्रिय संबंध में खटास अनुभव हो सकती है। नई नौकरी का प्रयास सफल हो सकता है। दैनिक आमदनी लगभग सीमित सी रहेगी। संतान को कोई कष्ट संभावित है प्रतिष्ठा पर कोई प्रश्र-चिन्ह उत्पन्न हो सकता है। नौकरी करते हैं तो वरीष्ठजनों से तालमेल में कठिनाई महसूस होगी।

धनु- यह सप्ताह योजनाओं के क्रियान्वयन की दृष्टि से अच्छा है। आवश्यक साधन व सहयोग प्राप्त होंगे। मित्रों व सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। व्यक्तिगत किसी से नाराजगी रह सकती है परंतु परिजनों का सहयोग व सहारा मिलेगा। परिवार में किसी के स्वास्थ्य पर कोई संकट आ सकता है। आमदनी कम होगी, लेकिन खर्चा अधिक होगा। कोई यात्रा का कार्यक्रम बदलना पड़ सकता है। व्यावसायिक यात्रा का सामान्य प्रतिफल प्राप्त होगा। कार्य-क्षेत्र में कुछ लोगों के आचरण व व्यवहार पर कठोर कार्यवाही करने की सोचेंगे। राशि से ग्यारहवें सूर्य हिसाब-किताब में गलती उत्पन्न करते हैं, कम से कम दो लोगों से हिसाब व लेन-देन का निरीक्षण अवश्य करावें। यह समय वाक्-कौशल प्रयोग में लेने का है। कार्य-व्यवसाय में लेन-देन के मामलों में वणिक्-विचारधारा का प्रयोग बढ़ाना होगा। विद्यार्थियों का समय अनुकूल है, उन्हें कोई सफलता मिल सकती है। सप्ताह अंत के दिन कुछ कठिन और चिंताकारक हो सकते हैं। नौकरी करते हैं तो प्रसंशा होगी, वरीष्ठजनों का सहयोग मिलेगा।

मकर- यह सप्ताह दैनिक जीवन में समय की महत्ता को महत्व देना होगा। अत्यधिक चिंतन या दीर्घसूत्रता हानि या असफलता का कारण बन सकती है। व्यक्तिगत हितों या अपेक्षाओं की बजाय सार्वजनिक हितों को ध्यान रखकर काम करना होगा। लाभ का कोई भी गुप्त मार्ग न अपनाएं और न ही कहीं सरकारी अवहेलना करें, यह दण्डप्रद हो सकता है। भाग्य भरोसे या किसी अन्य के भरोसे कोई काम न छोड़े। नई नौकरी के लिए कुछ प्रतीक्षा करनी होगी। बड़े-भाई-बहनों का सहयोग मिल सकता है। कार्य-व्यवसाय में आपकी कोई शिकायत हो सकती है। राशि स्वामी शनि अभी भी नीच नवांश में ही हैं। नकारात्मक सोच पर नियंत्रण रखें। अनावश्यक किसी के विषय में टीका-टिप्पणी न करें। सूर्य व शनि परस्पर राशि से केन्द्र में हैं। यह कानूनी बाधा का प्रबल संकेत है। आपको सर्वथा सचेत व सावधान रहना। नौकरी करते हैं तो वरीष्ठजनों की मनोदशा का ध्यान रखकर कार्य करेंगे। स्वास्थ्य में थकान बनी रहेगी।

कुंभ- इस सप्ताह परिश्रम की अधिकता रहेगी। एक ही कार्य हेतु बार-बार प्रयास करना होगा। सफलता हेतु कहीं अर्थ प्रयोग भी करना होगा। कार्य-व्यवसाय में तकनीकी प्रयोग बढाएंगे। कोई नये व्यक्ति की मदद लेंगे। पेट संबंधी कोई विकार परेशान कर सकता है अपनी सोच व कार्यप्रणाली में सकारात्मकता लाने की कोशिश करेंगे। लाभ वृद्धि हेतु किसी कुशल व मुखर व्यक्ति की मदद लेंगे। किसी यंत्र या मशीनरी पर खर्चा हो सकता है। पिता के स्वस्थ्य की चिंता हो सकती है। दैनिक आमदनी बढ़ाने हेतु किसी नई-तकनीकी को प्रयोग में लेना होगा या कोई नया विषय जोडेंगे। साझेदारी के व्यापार में अभी कुछ संशय बने रहेंगे, आपको सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर लोगों पर भरोसा रखना होगा। अपनी साख और प्रतिष्ठा बचाने हेतु यदि कोई एफ.डी भी प्रयोग में लेनी पढ़े तो संकोच न करें। कोई पारिवारिक पुराना आर्थिक मसला पुनः उभर सकता है। सप्ताह अंत कुछ राहतपूर्ण है, आवश्यक निर्णय तभी लेवें तो अच्छा होगा। नौकरी पेशा हैं तो कार्यों में गोपनीयता रखें और व्यर्थ का ज्ञान न बाँटे अन्यथा आापका शस्त्र आप पर ही प्रयोग हो सकता है।

मीन- यह सप्ताह कठिनाईपूर्ण है। एक तरफ आर्थिक विषमता के कारण कार्य-व्यवसाय प्रभावित होता देखेंगे तो वहीं दूसरी तरफ अशांति सी बनी रहेगी। लोग आपके अपेक्षानुरूप कार्य नहीं करेंगे। साझेदारी के नए प्रस्ताव आ सकते हैं। व्यावसायिक यात्रा फायदेमंद हो सकती है। राशि से आठवें सूर्य पीड़ा कारक रहते हैं। स्वास्थ्य में कोई जांच करवानी पड़ सकती है। अंतर्मन में अज्ञातभ्रम बना रहेगा, जिसका असर दैनिक व्यापार पर पड़ेगा। इस सप्ताह दौड़-भाग अधिक रहेगी। इस समय शांति बनाए रखें। मानसिक शांति हेतु कुछ विशेष पूजा-पाठ करें। किसी भी प्रकार के प्रतिकार से बचें। सही सलाह देंगे तो भी आक्षेप ही आएंगे। कहीं कोई धार्मिक यात्रा करेंगे तो राहत महसूस होगी। अनावश्यक लाभ में कटौती सहनी होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की कोई जांच करवानी पड़ सकती है। नौकरी करते हैं तो कार्यभार बढ़ेगा और कुछ लोग आपसे बदला लेने जैसा व्यवहार कर सकते हैं। अपनी योग्यता किसी को नहीं सिखाएं। सप्ताह अंत हितप्रद रहेगा।