यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह बुद्धि-विवेक से परिस्थितियों को नियंत्रण में लेने का है। सप्ताहारम्भ में राशि से छठे चंद्रमा, मंगल से दृष्ट हैं, आर्थिक लेन-देन में किसी कलह की सम्भावना हो सकती है। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा उच्च दर्जे की रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कोई ऊंच-नीच हो सकती है। कर्ज के पुनर्भुगतान में कुछ बाधा का अनुभव करेंगे। अपनी कही बात को निभाने में कष्ट अनुभव करेंगे। आमदनी कुछ बढ़ेगी परंतु पर्याप्त नहीं होगी। किसी यात्रा में कोई नुकसान सम्भावित है। परिवार के कुछ लोग अभी आपके विरोध में ही रहेंगे। मशीनरी के संरक्षण में कुछ खर्चा सम्भावित है। अधीनस्थ वर्ग से कार्य करवाने में कठिनाई महसूस करेंगे, वे कोई नई शर्त रख सकते हैं। सलाहकार वर्ग के लिए समय अच्छा है। यदि उम्रदराज हैं तो स्वास्थ्य में कोई तकलीफ हो सकती है। कोई अज्ञात कारण से थोड़ा तनाव रहेगा और निर्णय लेने में कठिनाई रहेगी। साझेदारी और व्यापार के नए अवसर आएंगे, लेकिन आपके लिए परिणामदायक कम रहेंगे। यदि नौकरी करते हैं तो सहयोग में वृद्धि होगी, जिम्मेदारी बढ़ेगी, परिश्रम भी अधिक होगा।

वृषभ - यह सप्ताह अपनी योग्यता और कौशल को चतुराई से प्रयोग में लेने का है। उच्च सम्पर्कों का पूरा लाभ लिया जा सकता है। योजना का स्तर जैसा होगा वैसी ही सफलता मिलेगी। संतान के कारण कोई चिंता उत्पन्न हो सकती है, उनके भविष्य को लेकर कुछ नया सोचना होगा। किसी पर अत्यधिक विश्वास घातक सिद्ध हो सकता है, केवल बातों के जमा-खर्च में न तो कोई जोखिम लें और न ही समय बर्बाद करें। वाणी में क्रोध का प्रदर्शन सर्वत्र शुभ नहीं, इसलिए नैतिक कार्यों में धैर्य से काम लेवें। स्वास्थ्य में दो-तीन दिन कुछ हलकापन रह सकता है। किसी साझेदारी के विषय में नए सिरे से सोचना होगा। बृहस्पति अब अनुकूल हैं। उद्योग और व्यापार की वृद्धि होगी, लेकिन धन का अभाव कुछ बाधक हो सकता है। अल्पावधि का कोई ऋण प्रबंध करना पड़ सकता है। किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित कर देना ही हितकारी होगा। यदि नौकरी करते हैं तो अपनी कार्यप्रणाली को ठीक करना होगा, अन्यथा कोई आक्षेप आ सकता है।

मिथुन - इस सप्ताह का आरम्भ कुछ जटिलताओं के साथ होगा। कोई पारिवारिक तर्क-वितर्क सम्भावित है। आय की मात्रा बढ़ेगी और खर्चा भी पर्याप्त होगा। सप्ताहांत में जब बुध और शुक्र आपकी राशि में आ जाएंगे तो कष्टों का समाधान होगा, रुका हुआ पैसा प्राप्त होने लगेगा। आय का कोई नया अवसर प्राप्त होगा। संतान के कार्य प्रदर्शन में कुछ सुधार होगा। मान और प्रतिष्ठा में सुधार होगा। कार्य-प्रणाली में एवं कार्य-व्यवहार में सावधानी रखें, कोई कानूनी गलती न करें अन्यथा आर्थिक दण्ड भुगतना पड़ सकता है। आपकी राशि में मंगल शुभ नवांश में नहीं है, इसलिए अपने व्यवहार में कुछ संशोधन करें। हर व्यक्ति को एक तरह से निभाना उचित नहीं अन्यथा कोई आपका अपना ही गुस्से में आकर बना बनाया काम बिगाड़ देगा। किसी योग्य व्यक्ति से व्यावसायिक सलाह मददगार सिद्ध हो सकती है। किसी धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है या किसी प्रिय रिश्तेदार से मिलना हो सकता है। यदि नौकरी करते हैं तो आपका कार्य प्रदर्शन अच्छा होगा और प्रशंसा भी होगी।

कर्क - इस सप्ताह कार्य परिश्रम और जीवन संघर्ष अधिक रहेगा। बिगड़ी हुई परिस्थितियों का अथवा कार्यों को सुधारने का पूर्ण प्रयास करेंगे। धन का व्यय और परिश्रम कुछ अधिक होगा। तात्कालिक कोई खर्चीली यात्रा सम्भावित हो सकती है। दैनिक  आय यथावत रहेगी, कोई नया लाभ हो सकता है, परंतु खर्चा कुछ विशेष ही रहेगा। भाई-बहनों का कोई विरोध देखने को मिलेगा,  वे आपके किसी निर्णय का विरोध करेंगे। संतान को कोई चोट-खरोंच आ सकती है। इन दिनों गुप्त मार्गों से आय की भी सम्भावना है। कोई विवादित मसला यदि चल रहा है तो उसका समाधान शीघ्र करें अन्यथा बड़ी हानि हो सकती है। राशि से आठवें गुरु किसी सम्पत्ति का क्रय-विक्रय करा सकते हैं। किसी कानूनी विवाद का सामना भी हो सकता है। सामथ्र्य से अधिक कोई जोखिम न लेवें। यदि नौकरीपेशा हैं तो नए लोगों से सावधान रहें, वे कोई छल कर सकते हैं।

सिंह - इस सप्ताह येन-केन-प्रकारेण अपने कार्यों को अंजाम तक पहुंचाना होगा। कार्यों में अवरोध और असहयोग व्याप्त रहेंगे लेकिन अन्य विकल्पों का सहारा लेकर काम निकालने होंगे। प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए आधुनिक तकनीकी और संसाधनों का प्रयोग अनिवार्य है। सप्ताहमध्य में परिवार में कोई सम्पत्ति विवाद उत्पन्न हो सकता है। किसी शत्रु विवाद का समाधान आपके पक्ष में होने की सम्भावना है, आपको किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की मदद लेनी होगी। राशि स्वामी सूर्य राहु मुख में चल रहे हैं, आप सावधानी रखें कोई कानूनी आपत्ति आ सकती है। आपकी कार्य प्रणाली और विचारधारा के विपरीत कोई घटनाक्रम परिवार में उत्पन्न हो सकता है। आपको सफल होने के लिए प्रतिकार की अपेक्षा सामंजस्य की नीति अपनानी होगी। यदि नौकरीपेशा हैं तो कई लोगों को मनाना होगा, जिससे किसी विशेष अवसर पर वे आपका विरोध न करें। किसी वरीष्ठ अधिकारी से वैचारिक मतभेद आर्थिक हानि का कारण बन सकते हैं।

कन्या - इस सप्ताह कार्यकुशलता बढ़ेगी। संसाधनों में वृद्धि करेंगे, अपने ऐश्वर्य और सुख-साधनों पर खर्चा करेंगे। कोई नया वस्त्र या आभूषण खरीद सकते हैं। किसी प्रिय वस्तु को नुकसान पहुंच सकता है। कार्य-सम्पादन हेतु आर्थिक मदद मिल सकती है। यह सप्ताह पिछले अशुभ घटनाक्रमों से बाहर लाने वाला है। लोग आपकी बात सुनेंगे और सहयोग भी करेंगे, लेकिन आप ध्यान रखें और 'बबूल के पेड़ से आम की याचना न करें।' राशि स्वामी बुध शुभ नवांशों में चल रहे हैं और स्वराशि मिथुन की ओर बढ़ रहे हैं। इस समय आपको अच्छी सफलता के लिए उच्च दर्जे की योजना बनानी होगी और समय पर क्रियान्वयन भी आवश्यक है। ट्रेडिंग करने वालों के लिए दोहरे लाभ का समय है। यदि दलाली का व्यापार करते हैं तो आमदनी बढ़ेगी। औद्योगिक कार्यों में कुछ रुकावट आ सकती है, तैयार माल की खपत में असुविधा होगी। यदि नौकरी करते हैं तो मान-सम्मान और आय में वृद्धि होगी।

तुला - यह सप्ताह उच्च दर्जे का है, आर्थिक प्रबंधन काम में लेना होगा। राशि से चौथे शनि अब वक्री हो गए हैं। व्यापार में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। सम्पत्ति के क्रय-विक्रय से लाभ होगा लेकिन किसी विवाद का सामना करना पड़ेगा। व्यावसायिक यात्रा फायदेमंद हो सकती है। सप्ताह मध्य के उपरांत ग्रह-स्थितियाँ आपके अनुकूल होने लगेंगी। रूठे और नाराज चल रहे लोग अब सहयोग के लिए राजी हो जाएंगे। राशि से अष्टम राहु और सूर्य की युति किसी पुरानी गलती का दण्ड स्वरूप भुगतान कराएगी। किसी सम्पत्ति के मालिकाना अधिकार पर प्रश्न-चिह्न उत्पन्न हो सकता है। यदि सूझ-बूझ से काम लिया और सम्पर्कों को याद रखा तो अधिक हानि नहीं होगी। वक्री शनि के कारण कम मुनाफे में भी व्यापार करना होगा। स्वास्थ्य में कुछ हल्कापन  रहेगा और कुछ दवाएं अतिरिक्त खानी पड़ेंगी। यदि नौकरीपेशा हैं तो आपकी शिकायत हो सकती है, इसलिए सावधान रहे।

वृश्चिक - इस सप्ताह मेल-जोल बढ़ाकर और सहयोग ले-देकर अपने कार्यों को गति देनी होगी। कुछ पुराने सहयोगी असामथ्र्य प्रकट कर सकते हैं। स्वयं के स्वास्थ्य में सुधार होगा, क्रोध बढ़ेगा, परिवारिक जिम्मेदारी बढ़ेगी और जीवनसाथी के लिए चिकित्सक की सलाह लेनी पड़ सकती है। परिजनों की मदद मिलेगी, कोई मित्र मजबूरी में अपना वादा तोड़ सकता है। किसी अन्य विकल्प पर भी ध्यान देना होगा। दैनिक व्यापार में कुछ रुकावट का अनुभव करेंगे, लेकिन मुनाफा बढ़ेगा। राशि स्वामी मंगल राशि से आठवें शत्रु नवांश में हैं, इसिलए अपनी योजना को जितना गुप्त रखेंगे उतना सफल रहेंगे। सप्ताह मध्य में राशि से बारहवें चंद्रमा पर वक्री शनि की दृष्टि पिता को तकलीफ उत्पन्न कर सकती है। कोई यात्रा निष्फल हो सकती है। यह समय क्रोध या बैर भाव को प्रकट करने का नहीं है। धैर्यपूर्वक अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी होगी। साझेदारी का नया अवसर मिलेगा, पर लम्बा नहीं चलेगा। नौकरी कर रहे हैं तो दोहरी जिम्मेदारी निभानी होगी।

धनु - यह सप्ताह कार्य व्यवसाय की दृष्टि से व्यस्त रहेगा। व्यापार विस्तार के लिए कुछ अतिरिक्त प्रबंध करेंगे। यंत्रों के विषय में पुनर्विचार करेंगे। धन की कमी महसूस होगी परंतु उसका समाधान हो जाएगा। संधि के विषय में कोई नई वार्ता होगी और सफलता भी मिलेगी। संतान किसी यात्रा की योजना बना सकती है। अचानक से कोई बड़ा लाभ होगा। राशि स्वामी गुरु शुभ नवांश में हैं। आपकी योजनाएं सकारात्मक दिशा में आगे बढ़़ेंगी और अपेक्षित सहयोग भी मिलेगा। एक अवसर पर अपने निर्णय को स्वयं ही बदल लेना समझदारी सिद्ध होगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा। जीवनसाथी की नाराजगी अब दूर होने लगेगी। शत्रु विवाद यदि कोई है तो उसका निराकरण करने का प्रयास करेंगे। सप्ताहांत होने तक बहुत कुछ अनुकूलता आने लगेगी। पारिवारिक रिश्तों में चल रही कटुता कम होने लगेगी। भुगतान करने में अब सरलता आएगी। व्यावसायिक यात्रा लाभकारी रहेगी। यदि नौकरी करते हैं तो आपकी प्रतिष्ठा बढऩे लगेगी।

मकर - इस सप्ताह पुरानी भूल और गलतियों को सुधारने का अवसर मिलेगा। कर्ज का कुछ दबाव महसूस करेंगे और कोई अतिरिक्त प्रबंध करना पड़ेगा। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा उच्च दर्जे की रहेगी और आपको न्यूनतम मुनाफे पर भी व्यापार करना होगा। आपके राशि स्वामी शनि अब वक्री हो गए हैं, यह आत्ममंथन करने का समय है। अपनी व्यावसायिक पद्धति और कार्य प्रणाली में संशोधन करने का विचार करेंगे। अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति व्यवहार में परिवर्तन करेंगे। उनके हितों पर आधारित निर्णय लेंगे। कोई मोटे लाभ का अवसर आपमें नई ऊर्जा का संचार करेगा, अपेक्षित किसी पुराने अवसर के छूट जाने का गम भी होगा। व्यावसायिक और पारिवारिक रिश्तों के प्रति अपनी सोच को सकारात्मक रखना होगा, अन्यथा अकारण ही कोई गलती कर बैठेंगे। व्यक्तिगत रूप से स्वास्थ्य में कुछ ऊंच-नीच हो सकती है। यदि नौकरीपेशा हैं तो अपनी जिम्मेदारी की परवा करनी होगी अन्यथा आक्षेप सहन करना पड़ेगा।

कुंभ - इस सप्ताह परिश्रम का परिणाम सामने आने लगेगा। पूर्व में की गई व्यावसायिक वार्ताओं के सकारात्मक प्रभाव दिखने लगेंगे। अपनी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए अधिक परिश्रम करेंगे। राशि स्वामी शनि अब वक्री हैं। कहीं निवेश करना चाह रहे हैं तो अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं। किसी पारिवारिक कारण से कोई यात्रा निरस्त करनी पड़ सकती है। सप्ताह के आरम्भ में कोई आर्थिक चुनौती उत्पन्न होगी, जिसका कुछ दिनों में समाधान हो जाएगा। उच्च दर्जे के लोगों से मेल-जोल बढ़ाने की कोशिश करेंगे और उनकी प्रसन्नता के लिए कुछ खर्चा भी करेंगे। इन दिनों बुद्धि और चातुर्य का विशेष प्रयोग करेंगे और अपनी योजनाओं को गुप्त रखकर क्रियान्वयन में रुचि रखेंगे। खर्चा कुछ विशेष बढ़ जाएगा और बचत की गई पूँजी को याद करने की कोशिश करेंगे। इन दिनों स्वास्थ्य में थोड़ी ऊंच-नीच हो सकती है। कुछ औषधि प्रयोग में लेंगे। यदि नौकरी करते हैं तो कार्यभार अधिक रहेगा। आपसे कार्यालयी अपेक्षाएं बढ़ जाएंगी।

मीन - यह सप्ताह जोड़-तोड़ की नीति से गुजारना होगा, जो कार्य जहां से जैसे सम्भव हो साम-दाम का प्रयोग करके पूरा करने की कोशिश करेंगे। जीवनसाथी से कुछ मतभेद हो सकते हैं। लाभ का कोई छूटा हुआ अवसर पुन: प्राप्त होगा। सम्पत्ति के क्रय-विक्रय में आ रही अड़चनें समाप्त हो जाएंगी परंतु किसी सरकारी बाधा का सामना करना पड़ेगा। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा हो सकती है। किसी प्रियजन की कटु वार्ता से दु:ख उत्पन्न होगा। ईश्वर सुमिरन और पूजा-पाठ की विशेष आवश्यकता रहेगी। मन के संताप को कम करने के लिए किसी गुरु या वरीष्ठ व्यक्ति की शरण लेंगे। हर कार्य सोच-समझकर और गम्भीरता से करें तो बेहतर होगा। व्यावसायिक वृद्धि के लिए किसी अप्रिय व्यक्ति के साथ काम करना पड़ सकता है परंतु सावधानी आवश्यक है। किसी मित्र से मतभेद हो सकता है। सप्ताह के अंत में कुछ राहत महसूस करेंगे। अच्छा होगा कि आवश्यक कार्य उन्हीं दिनों में करें।