यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह समायोजनपूर्ण और परिश्रम से ओत-प्रोत है। व्यावसायिक कार्यों को पुनः नई योजना के साथ आगे बढ़ाना होगा और जोड़-तोड़ की नीति अपनानी होगी। विवादित मामलों में समाधान की ओर बढें¸गे। घर-परिवार में कुछ कड़वाहट उत्पन्न होगी परंतु उनके समाधान की कोशिश सफल रहेगी। कार्य-प्रणाली में सुधार करेंगे और अधिक परिणाम प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। आर्थिक अनुपात व लेन-देन में सामंजस्य स्थापित करने में कुछ असुविधा महसूस होगी परंतु परिजनों से किसी विषय पर असहमति उत्पन्न हो सकती है। संतान के संबंध में कोई निर्णय लेने में जो बाधा थी उसका निराकरण हो सकेगा। सामाजिक कार्यों में शामिल होंगे। जीवन का कोई नया अनुभव प्राप्त करेंगे और तदनुरूप स्वयं को ढालने की कोशिश करेंगे। पद-प्रतिष्ठा की भूख बढ़ेगी और आप कुछ विशेष प्रक्रिया अपनाएंगे। राशि स्वामी मंगल अब राशि से दूसरे राहु के साथ रहेंगे। अपनी वाणी पर संयम न रहा तो अनावश्यक कोई विवाद उत्पन्न हो सकता है अथवा किसी रिश्तेदार की नाराजगी भारी पड़ सकती है। इससे पारिवारिक माहौल और व्यवसाय दोनों प्रभावित हो सकते हैं। आर्थिक मामले में कोई कटु वार्ता सम्भावित है। नौकरी करते हैं तो विचारों के आदान-प्रदान में सावधानी रखें, कोई आपकी चुगली कर सकता है।

वृषभ - यह सप्ताह कुछ सुधार और सहयोग लेकर आ रहा है। मानसिक उद्वेग और तत्परता को नियंत्रित कर धैर्य से काम लेना होगा। बहुत सोचने की अपेक्षा कुछ करना या आरम्भ करना बेहतर होता है, आपको यह समझना पड़ेगा। स्वविवेक पर भरोसा कर सहयोग लेने व देने की प्रवृत्ति रखेंगे तो उचित होगा। कोई रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा। व्यर्थ के खर्चों को नियंत्रित कर सकेंगे। स्वास्थ्य में आराम मिलेगा। पुराने या जन्म स्थान के परिजनों या मित्रों से मिलना होगा। राशि स्वामी अभी अस्त चल रहे हैं, इसलिए जोखिम लेने का समय तो नहीं परंतु दैनिक कार्यों में नियमितता लाकर कुछ राहत अवश्य प्राप्त हो सकती है। मंगल अब आपकी राशि में आ गए हैं, यद्यपि क्रोध व आवेग बढ़ेगा, बहुत कुछ एक साथ सम्भालने का मन करेगा परंतु कार्यों में प्राथमिकता का ध्यान रखकर चलेंगे तो हानि व बिगाड़ नहीं होगा। सप्ताहांत में कुछ पारिवारिक बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिसमें आपको व्यक्तिगत रूप से शांति व पारदर्शिता अपनानी होगी। जितनी सशक्त योजना होगी, उतना सहयोग व सफलता प्राप्त कर सकते हैं। राशि से दसवें चल रहे सूर्य वरीष्ठजनों से कुछ ताल-मेल में बाधा ला सकते हैं परंतु अभिमान रहित कार्य-प्रणाली आपके लिए मददगार हो सकती है। आपको नैतिक मूल्यों का ध्यान रखना होगा, सफलता या लाभ की चाह में कानूनी गलती न हो, इसका ध्यान रखें। नौकरी करते हैं तो आय बढ़ेगी, पहचान बढ़ेगी, असहयोग में कमी आएगी।

मिथुन- यह सप्ताह बेहद संवेदनशील है, बिना विचारे और भावावेश में कोई निर्णय न लें। किसी पूर्वाग्रह या दुराग्रह से प्रभावित होकर सहयोग-असहयोग न करें। खर्च की अधिकता है परंतु ध्यान रहे आर्थिक प्रयोग मितव्यता के साथ हो, जिससे भविष्य में सम्भावित कार्य प्रभावित न हो। एक साथ कई कार्यों में व्यस्तता हो सकती है। स्वभाव में चल रहे आलस्य और प्रमाद में कमी आएगी। पुनः नई ऊर्जा के साथ कार्यों को आरम्भ करने की कोशिश करेंगे। अपनी जीवनचर्या और कार्य-प्रणाली को नियमित व सुचारू रूप देने की चेष्टा करेंगे। पंचमेश शुक्र अस्त हैं, संतान को लेकर कुछ चिंता सी बनी रहेगी। उनके संबंध में कुछ खर्चा भी सम्भावित है। राशि से बारहवें मंगल आ रहे हैं, किसी चोट-खरोंच की सम्भावना है। बहुत छोटी सी आर्थिक समस्या आपकी छवि पर असर ला सकती है। किसी भुगतान को लेकर कोई टीका-टिप्पणी या वाद-विवाद उत्पन्न होगा, जिसे आप साध लेंगे। बाहर चल रहे कार्यों या दूसरे शहरों से व्यापार हैं तो उसमें लाभ होगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। कुछ बड़े लोगों से मुलाकात होगी। सार्वजनिक रूप से मान-सम्मान मिलेगा। किसी काम के बिगड़ जाने का मलाल मन में है तो उसे ज्यादा न बढ़ाये, दूसरी राह पकड़े। नौकरीपेशा हैं तो कुछ विशेष प्रक्रिया और परिश्रम आवश्यक है अन्यथा आपकी जगह कोई दूसरा ले सकता है।

कर्क- यह सप्ताह व्यावसायिक विस्तार हेतु अर्थ व सहायक संसाधन जुटाने वाला है। आवश्यक सहयोग हेतु लोगों से मिलेंगे और यात्राएं भी सम्भावित हैं।  चल रहे कार्यों में लाभ बढ़ेगा और रुका हुआ भुगतान भी प्राप्त हो सकेगा, फिर भी अतिरिक्त धन की आवश्यकता रहेगी, जिसके लिए कुछ विशेष प्रयास करने होंगे। स्वास्थ्य में नरमी रहेगी और आपके कार्य व कार्य-प्रणाली प्रभावित हो सकती है। कुछ औषधि प्रयोग करके भी आप अपनी गति बनाए रखने की कोशिश करेंगे। कोई हल्की-फुल्की कानूनी बाधा आ सकती है, जिसका निराकरण हो जाएगा। सरकारी काम-काज में कुछ अड़चने बनी रहेंगी, धैर्य के साथ प्रयासों में कुछ परिवर्तन करेंगे तो काम हो सकेंगे। घर-परिवार में कुछ तीखे तर्क-वितर्क हो सकते हैं। आपका किसी भी प्रकार से प्रतिकार समस्या को बढ़ा सकता है, इसलिए सामंजस्य बनाने का प्रयास करें। सप्ताहांत कार्य-व्यवसाय की दृष्टि से अनुकूल जाएगा, इसलिए कठिन कार्यों को सप्ताहांत में सम्पादित करें तो बेहतर होगा। संतान संबंधी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। ऋण संबंधी मामलों में गति बढ़ेगी और भुगतान में तेजी आएगी। प्रतिस्पर्धाओं के दौर में आप प्रवेश करे रहे हैं, इसलिए अहंकार का त्याग कर, न्यूनतम लाभ के अवसरों को जाने न दें। नौकरी करने वालों को दोहरी परिस्थिति का सामना करना होगा, कार्यभार बढ़ेगा।

सिंह- यह सप्ताह रुके हुए कार्यों को पुनः आरम्भ कराने वाला है। राशि के स्वामी सूर्य अब अनुकूल हैं। लोगों के साथ तालमेल बनाने में सरलता रहेगी। कार्यावसरों की अधिकता रहेगी परंतु आय सीमित मात्रा में होगी, उसी में संतुष्टि करनी होगी। व्यक्तिगत निजी कार्यों में एवं व्यावसायिक कार्यों मे खर्च की अधिकता रहेगी, कुछ धन प्रबंध आप बाहर से भी करेंगे। अल्पावधि के लिए कोई ऋण लेने का विचार कर सकते हैं। भूमि-भवन संबंधी कार्यों में गति बढ़ेगी। अचल सम्पत्ति का क्रय-विक्रय हो सकता है। मंगल की युति अब राहु से होने वाली है, इसलिए भूमि-भवन के क्रय-विक्रय में सावधानी बरतना आवश्यक है। कोई गुप्त कारण आपको परेशानी में डाल सकता है, बिना कागज देखें मौखिक बातों पर अधिक भरोसा न करें। परिजनों की तकरार आपकी चिंता का कारण हो सकती है। स्वयं के क्रोध पर नियंत्रण रखना भी अभी चुनौती होगी। शुक्र अभी अस्त हैं, इसलिए नए अवसरों की तलाश में समय नष्ट न करें, बल्कि जो चल रहा है, उसे उत्कृष्टता के साथ सम्पन्न करेंगे तो परिणाम संतोषजनक होगा। संतान को इस समय कठोर दिशा-निर्देश देना आवश्यक है, अन्यथा वे कोई गलती कर सकते हैं। इस समय बाहरी सहयोग या मदद की अधिक अपेक्षा न रखें, अधिकाधिक रूप से स्वयं की सामर्थ्य अनुरूप जो हो सकता है वो ही करें। नौकरी कर रहे हैं तो अपने व्यवहार को मधुर और सरल रखना परमावश्यक है। विरोधी तो दूर, बल्कि मित्रों के साथ भी सादगीपूर्ण चातुुर्य का व्यवहार अति आवश्यक है।

कन्या - यह सप्ताह मिश्रित परिणामों वाला है। स्वास्थ्य में सुधार होगा। वाद-विवादपूर्ण विषयों में बीच का कोई मार्ग खोजना होगा। व्यावसायिक ऊंच-नीच देखने को मिलेगी। कुछ नए कार्यावसर प्राप्त होंगे, लाभ भी होगा परंतु कुछ पुराने मामलों में सीमित लाभ होगा। कोई खर्चीली यात्रा हो सकती है, जिसका खर्चा आपको अखर सकता है। जमीन-मकान संबंधी कोई कार्य अटक रहा है तो उसमें गति आएगी। राशि स्वामी बुध अब गुरु के साथ युति करने वाले हैं। साझेदारी व संधि के व्यापार में सुधार होगा। कोई नया संधि प्रस्ताव भी प्राप्त हो सकता है। धनेश शुक्र अभी अस्त हैं, इसलिए कुछ समय के लिए अतिरिक्त धन प्रबंध करना पड़ सकता है। व्यावसायिक तंत्र को एवं आर्थिक लेखा-जोखा को व्यवस्थित कर लेने का उचित समय है। यदि अभी भी कोई चूक रह गई तो वह भारी पड़ सकती है। सार्वजनिक रूप से कहीं सम्मान या प्रसंशा हो सकती है। अपने पूर्वजों के लिए कुछ खर्चा करेंगे। यदि नौकरी करते हैं तो समय आपके पक्ष का हो रहा है, समय का अधिकाधिक लाभ लें। अपना मत प्रकट करने, कार्यों को प्रस्तुत करने का उचित समय है। अपनी कोई बात वरीष्ठजनों से स्वीकार करा सकते हैं।

तुला - यह सप्ताह बेहद सावधानी व सतर्कता से कार्य करने का है। मशीनरी का किसी भी तरह का प्रयोग या उपयोग कुछ कष्टदायक हो सकता है। स्वास्थ्य में अचानक कोई पुरानी बाधा उभर सकती है। सम्भावित किसी शल्यक्रिया का निराकरण हो सकता है। जीवनसाथी के कष्टों में व उनके स्वभाव की उग्रता में कमी आएगी। व्यावसायिक लाभ बढ़ेगा। नए अवसर प्राप्त होंगे। नए लोगों से मेल-मुलाकात होगी और व्यवसाय व व्यापार को नई दिशा मिल सकती है। इस समय कुछ नया करने या अतिरिक्त विषय व्यापार में जोड़ने का मानस बना सकते हैं। राशि स्वामी शुक्र अभी अच्छे नवांश में चल रहे हैं, यदि कोई बड़ी योजना मन में चल रही है तो उसके क्रियान्वयन का उचित समय है। बाधाएं तो रहेंगी परंतु दूसरे या तीसरे प्रयास में सफलता मिल जाएगी। परिश्रम की अधिकता रहेगी परंतु थकान को स्वयं पर हावी न होने दें। घरेलू मामलों में भावुक होकर उलझने के बजाए, विवेक के साथ कुछ हानि या लाभ का अनुमान लेकर उससे बाहर आने की चेष्टा करें। कुछ तर्क-वितर्क अवश्य होंगे, परंतु अटका हुआ पैसा प्राप्त हो जाएगा। पिता के स्वास्थ्य में कुछ बाधा आ सकती है या पिता को अपनी तरफ से कुछ स्पष्टीकरण आपको देने होंगे। नौकरी करने वालों के लिए कठिन समय है, किसी भी तरह की निंदा-स्तुुति आपके लिए हानिकारक हो सकती है। केवल अपने कार्य व हित का साधन करेंगे तो उत्तम है।

वृश्चिक- यह सप्ताह परिवर्तन कारक है। साझेदारी के कार्यों में नए लोगों का चयन करेंगे। कुछ नया कार्य जोड़ने का प्रयास करेंगे। पिछले घटनाक्रम से प्राप्त अनुभव लोगों के साथ ताल-मेल में थोड़ा बाधक रह सकता है, लेकिन इनसे आप सुरक्षित भी रहेंगे। राशि स्वामी मंगल का राशि परिवर्तन आपके लिए अनुकूल रहेगा। लोगों का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा। आपको अपने निर्णय लेने की प्रवृत्ति में थोड़ी गम्भीरता लानी होगी। यदि अभी भी वही तीव्रता और तत्परता बनी रही तो पुनः किसी जोखिम में खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस सप्ताह लाभ का प्रतिशत सामान्य रहेगा। राशि स्वामी मंगल का आपकी राशि व धन भाव पर दृष्टि प्रभाव आ रहा है। धन प्राप्ति तो होगी परंतु कुछ लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ेगी। सूर्य अब अनुकूल हैं और कार्य-व्यवसाय में गति देंगे। वरीष्ठजनों का सहयोग और सांत्वना प्राप्त होगी। भविष्य में सहयोग का आश्वासन भी मिलेगा। संतान संबंधी कार्यों में या उनकी शिक्षा संबंधी कार्यों में कुछ अड़चन आ सकती है। उनके लिए कुछ अतिरिक्त जोड़-तोड़ आपको करने होंगे। राशि में स्थित केतु अभी शनि के नवांश में हैं, अपनी लापरवाही का दोष दूसरे के माथे न मंड़कर स्वयं ही उसका हल खोजेंगे तो उचित होगा। नौकरी करने वालों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का समय है। यदि थोड़ा सा भी परिश्रम बढ़ाया तो लाभ और यश की वृद्धि हो सकती है।

धनु - इस सप्ताह भावनाओं व मोह के मकड़जाल से बाहर आकर छल-छद्म से परे चातुर्य का प्रयोग आवश्यक है। यह भी है कि किन्हीं के द्वारा आपके स्वभाव की कमजोरी का फायदा उठाकर आपको छला जावे या आपका अनावश्यक उपयोग या शोषण हो। राशि स्वामी गुरु अभी उच्च नवांश में हैं परंतु नवांश में भी राहु के साथ हैं। अपनी उदारता का दायरा सीमित रखें। व्यापार व व्यवसाय में उपस्थित छिद्रों का ज्ञान कर उनका समाधान आवश्यक है। लोगों से काम लेने में कठिनाई अनुभव करेंगे। कुछ लोगों को तो आपका अहसान भी आपको याद दिलाना होगा। आपकी राशि पर मंगल की दृष्टि कुछ क्रोध उत्पन्न कर सकती है। कर्ज लेन-देन में कानूनी गलती न करें। ऋण के किसी मामले में कोई पश्चाताप भी करना पड़ेगा। शत्रु संबंधी विवादों का निराकरण करने का उचित समय है। कानूनविदों की सहयता लेनी पड़े तो अवश्य लें। अब विवाद को लम्बा खींचना आपके लिए भारी हो सकता है। स्वास्थ्य में अचानक कोई छोटी-मोटी बाधा आ सकती है, जिसका समाधान हो जाएगा। नौकरी करते हैं तो आस-पास के लोगों का सहयोग व मदद का आदान-प्रदान कर अपना काम निकालना ही बुद्धिमानी होगी।

मकर- यह सप्ताह जीवन संघर्ष को नई दिशा देने वाला है। अपनी कार्य-प्रणाली में कुछ विशिष्टता लाने का प्रयास करेंगे जो निकल चुका है या जो होने वाला है, उससे ध्यान हटाकर वर्तमान कार्यों में तन्मयता रखेंगे तो सम्भावित हानि को नियंत्रित कर सकेंगे। किसी लापरवाही के कारण सार्वजनिक रूप से कहीं अपयश मिल सकता है। इसे दिल से लगाने की अपेक्षा इसके निदान का प्रयास करना है। उचित रहेगा कि व्यर्थ ही किसी के विषय में कोई धारणा न बनाएं, न दुश्मनी मोल लें। संतान को कोई कष्ट सम्भावित है या संतान की किसी कार्यवाही से आपको आपत्ति हो सकती है। राशि स्वामी शनि अभी मित्र नवांश में हैं, आपको सामंजस्य या समझौते की नीति अपनानी होगी। राशि से दूसरे सूर्य चाहते हैं कि आप अपनी बातों या वादों में अतिरेक से दूर रहे। व्यर्थ का वाग्-वैभव प्रकट न करें, आपकी झूठ पकड़ी जा सकती है। अपने काम-काज को पारदर्शी और कार्य तंत्र की कमियों को दूर करने की सोचेंगे। बुध अब मार्गी हो गए हैं। भाग्य वृद्धि व उन्नति में आ रहे अवरोध कम होने लगेंगे। कोई तात्कालिक ऋण लेने पर सोच सकते हैं। राशि पर राहु की दृष्टि पूर्ण है और चंद्रमा भी विपरीत राशियों में हैं। किसी भी प्रकार का अनैतिक मार्ग और संगति दीर्घावधि समस्या उत्पन्न कर सकती है।

कुंभ - इस सप्ताह सुनी-सुनाई बातों के आधार पर न तो कोई निर्णय करें न ही किसी व्यक्ति के विषय में कोई धारणा बनाएं। आपको जो उचित लगता है या जिस तरह ठीक समझते हैं, उसी तरह का बर्ताव रखकर अपना कार्य करें व कराएं। व्यर्थ के संशय से कार्य-प्रणाली में दोष न लावें। यदि साझेदारी का व्यापार है तो आपकी संधि तोड़ने का कोई प्रबंध किसी के द्वारा हो सकता है। दशमेश मंगल अब अनुकूल हैं, कार्य-व्यवसाय में वृद्धि होगी, कर्मचारियों में वृद्धि करेंगे। कोई नयी मशीनरी की खरीद कर सकते हैं, लेकिन घर-परिवार में किसी के स्वास्थ्य के कारण कोई असुविधा हो सकती है या किसी सदस्य का व्यवहार कलह का कारण हो सकता है। सूर्य अब आपकी राशि में हैं। कोई सरकारी काम अटक सकता है। काम निकालने के लिए अन्य विकल्प खोजना होगा, राशि से बारहवें बुध अब मार्गी हो गए हैं। पुराना कोई सम्पर्क सूत्र आपके लिए बड़ा मददगार हो सकता है। भाग्येश शुक्र अभी अस्त हैं, लेकिन मित्र राशि में हैं, इसलिए एक ही कार्य के लिए दो मार्ग अपनाने होंगे। स्वास्थ्य में थोड़ी ऊंच-नीच हो सकती है। नौकरी करते हैं तो इस समय असहयोग देखने को मिलेगा। आपकी कार्य-प्रणाली में कमी ढूंढ़ने की कोशिश लोगों की रहेगी।

मीन- यह सप्ताह अपनी गलतियों को सुधारने का एवं रूठे व नाराज चल रहे लोगों के भ्रम को दूर करने वाला है। कहीं किसी मामले में आपको गलती स्वीकारनी भी पड़ेगी। किसी मित्र या परिचित का विपरीत व्यवहार आपको अचंभीत कर देगा, परंतु फिर भी आप बिगड़ते हुए कार्य को सम्हाल लेंगे। छोटे भाई-बहनों को कोई समस्या हो सकती है या उनके द्वारा कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। सूर्य राशि से बारहवें चल रहे हैं, किसी सरकारी गलती का दण्ड स्वरूप भुगतान करना पड़ सकता है। किसी विवादित मामले में आप आक्रामक प्रक्रिया अपनाएंगे और सामने वालों को पराजित करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। साझेदारी के व्यापार में सुधार होगा। नए साझे या संधि के प्रस्तावों पर विचार करेंगे। अन्य शहरों में काम बढ़ाने का मार्ग तलाशेंगे और कुछ परिचितों की मदद लेंगे। स्वाभाविक आलस्य और काम टालने की प्रकृति पर अंकुश लगाना परमावश्यक है अन्यथा आप बड़ा अवसर खो सकते हैं। कार्यों में समय सीमा की पालना आपके लिए अत्यन्त आवश्यक है। नौकरी करते हैं तो अपनी योग्यता का प्रसाद न बांटे, अपितु उसका अपने लिए उपयोग करें, बेहतर होगा।