मुंबई, 26 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने छह माह से फरार एक अफ्रीकी नागरिक को नवी मुंबई इलाके से गिरफ्तार किया है। एनसीबी की टीम आरोपित के माध्यम से अब अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पता लगा रही है।



एनसीबी, मुंबई के अतिरिक्त निदेशक अमित घावटे ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि अक्टूबर 2023 में एनसीबी को एक पार्सल के बारे में जानकारी मिली, जिसमें भारी मात्रा में उच्च मूल्य वाली ड्रग्स नीदरलैंड से मंगाई गई थीं। एनसीबी की टीम ने इसे 19 अक्टूबर, 2023 को विदेशी डाकघर, मुंबई से बरामद किया था। जब पार्सल को अनबॉक्स किया गया, तो उनमें खिलौने, क्रेयॉन, पेन आदि जैसी चीजें पाई गईं। हालांकि, करीब से जांच करने पर यह देखा गया कि पैकेजिंग असामान्य थी। जब एक तरफ को काटा गया तो फ्लैप की परतों के बीच बहुरंगी एमडीएमए गोलियों की परतें छुपी हुई पाई गईं। जब पैकेज के अन्य फ्लैप को काटा गया तो इस पार्सल में कुल 4,970 एमडीएमए टैबलेट जब्त किए गए । इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ रुपये आंकी गई। इस मामले में आरोपित उस वक्त फरार हो गया था।

मामले की छानबीन के बाद पता चला कि आरोपित नवी मुंबई में छिप कर रह रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उसे 28 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। छानबीन में पता चला कि आरोपित अफो 2018 में भारत आया और तब से यहीं रह रहा था। आरोपित अफो फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहा था और उसका वीजा भी खत्म हो चुका था। इस मामले में बरामद ड्रग मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, गोवा और हैदराबाद जैसे शहरों में वितरित की जानी थी। इस मामले में विदेशी सिंडिकेट की भी छानबीन का जा रही है।



हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/दधिबल