नयी दिल्ली:  आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा ने दिल्ली में अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थित सर गंगा राम अस्पताल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया।

चड्ढा ने कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है और अस्पताल में प्रतिदिन लगभग सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है।

चड्ढा की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “कोविड-19 टीका सुरक्षित है। कृपया अफवाह और भय फैलाने वालों के झांसे में न आएं।”

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रत्येक दिल्लीवासी को टीके के रूप में सुरक्षा कवच उपलब्ध कराएंगे।”

चड्ढा ने कहा, “जैसा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, हमें विशेषज्ञों पर विश्वास करना चाहिए कि कोविड-19 टीका सुरक्षित है।”

उन्होंने कहा, “इसके साथ ही हमें यह ध्यान रखना है कि टीका लगने के बावजूद घर से बाहर निकलते समय एहतियात बरतना जरूरी है।”