नयी दिल्ली, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र कौशल परिषद (ईएसएससीआई) ने शुक्रवार को पीवीजी मेनन को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किये जाने की घोषणा की।


मेनन ईएसएससीआई देश में इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली डिजाइन और विनिर्माण (ईएसडीएम) उद्योग की वृद्धि से संबंधित रणनीति मुद्दों पर संचालन परिषद के साथ मिलकर काम करेंगे।

परिषद के चेयरमैन और एचसीएल के संस्थापक अजय चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में हमने ईएसडीएफ उद्योग के लिये 10 लाख से अधिक पेशेवरों को प्रशिक्षित किया है और हमारी देश भर में मौजूदगी है। हम इस क्षेत्र के लिये कौशल का मानदंड भी बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं ताकि वैश्विक स्तर के प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सके। हम पीवी मेनन का बोर्ड में स्वागत करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’’

ईएसएससीआई उद्योग को प्रशिक्षण देने को लेकर उद्योग, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आईटी मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रही है।