नयी दिल्ली : विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला और भारत में अमेरिकी राजदूत पैट्रिसिया लेसिना ने शुक्रवार को द्विपक्षीय संबंधों, आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों और कोविड-19 महामारी के बारे में चर्चा की ।

अमेरिकी दूतावास की प्रभारी ने विदेश सचिव से भेंट की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने ट्वीट बताया कि दोनों ने कोविड महामारी, भारत अमेरिका संबंधों तथा आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में चर्चा की ।

इसी सप्ताह, व्हाइट हाउस ने कहा था कि वर्ष 2022 में भारत और अमेरिका विविध विषयों पर पहल की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं जिसमें महामारी के खिलाफ लड़ाई, जलवायु परिवर्तन, क्वाड और नयी एवं उभरती हुई प्रौद्योगी शामिल हैं ।