तिरुवनंतपुरम/नयी दिल्ली : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को कहा कि वह राज्य के विश्वविद्यालयों में विभिन्न पदों पर नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद के आरोपों की व्यापक जांच के आदेश देंगे।

उनका यह बयान राज्यपाल और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्टि पार्टी (माकपा) में तनाव बढ़ने के बीच आया है।

खान ने कुलाधिपति के तौर पर अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए राज्यसभा के पूर्व सदस्य के के रागेश की पत्नी प्रिया वर्गीस की नियुक्ति करने के कन्नूर विश्वविद्यालय के कदम पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद राज्य सरकार और उनके बीच तनाव बढ़ गया। वर्गीस की कन्नूर विश्वविद्यालय में मलयालम एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर नियुक्ति होनी थी।

माकपा नेता रागेश मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के निजी सचिव भी हैं।

खान ने नयी दिल्ली में पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रोफेसर से लेकर निचले स्तर के कर्मियों तक, वे अपने रिश्तेदारों को भर्ती करना चाहते हैं... अब मैं व्यापक स्तर पर जांच कराने जा रहा हूं कि पिछले दो-तीन वर्षों के दौरान ऐसी कितनी नियुक्तियां की गई हैं।’’

खान ने बताया कि उन्हें राज्य के विश्वविद्यालयों में ऐसी नियुक्तियों के संबंध में विभिन्न वर्गों से शिकायतें मिली हैं।

माकपा ने कन्नूर विश्वविद्यालय में मलयालम एसोसिएट प्रोफेसर की विवादित नियुक्ति पर रोक लगाने के राज्यपाल के फैसले को ‘‘असंवैधानिक’’ बताया था और इस पद पर वर्गीस के नामांकन को लेकर ‘‘भाई-भतीजावाद’’ के उनके आरोप को खारिज कर दिया था।

वहीं, राज्यपाल का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि खान ने असल में कन्नूर विश्वविद्यालय को एक अवैध नियुक्ति करने से रोकने के लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है।