नयी दिल्ली: लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की 48 वर्षीय नर्स से लेकर एम्स के सफाईकर्मी तक यहां 4,300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहले दिन यह टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चला।

जैन और मुख्य सचिव विजय देव के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पहुंचे।

स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि भारत बायोटेक के ‘कोवैक्सीन’ टीके के लिए कम जगह निर्धारित की गई हैं क्योंकि उसकी खुराक की मात्रा ऑक्सफोर्ड के कोविड टीके ‘कोविशील्ड’ की तुलना में कम उपलब्ध है।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘ आज 4,313 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया।’’

जैन ने कहा, ‘‘ पहले दिन यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया।’’

बाद में स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘ ‘माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ एलएनजेपी अस्पताल में टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। हमारे अग्रिम मोर्चे के कर्मियों ने टीके की पहली खुराक ली। मैं उनके असीम प्रयास और समर्पण की प्रशंसा करता हूं। वैज्ञानिकों को उनके अथक प्रयास के लिए सलाम।’’