नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) मुंबई के 50 वर्षीय एक व्यक्ति की यहां के एक अस्पताल में जीवनरक्षक रोबोट की सहायता से सर्जरी की गई।


यहां स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के ‘गैस्ट्रोएन्टरोलॉजी एवं बैरियाटिक सर्जरी’ के सीनियर कसंल्टेंट अरुण प्रसाद ने बताया कि रोगी को सांस लेने में दिक्कत थी और पिछले कुछ महीने से उल्टी भी हो रही थी।

उन्होंने बताया कि मध्य जुलाई में मरीज के सीने में जलन होने और पेट में मरोड़ देने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और सीटी स्कैन में यह खुलासा हुआ कि उसके पेट का सीने तक खिंचाव हो रहा है, जिस वजह से उसके फेफड़े, पेट और हृदय में दबाव हो रहा है।

चिकित्सकों ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उसे 14 दिन अनिवार्य रूप से पृथक रखने के बाद सात अगस्त को रोबोट की सहायता से सफल सर्जरी की गई।