नयी दिल्ली : प्रयासों में तेजी लाते हुए भारतीय नौसेना ने फारस की खाड़ी और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से तरल ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सा आपूर्ति लाने के लिए अपने नौ युद्धपोत तैनात किए हैं।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते देशभर के अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

नौसेना ने बुधवार को कहा कि मुंबई, विशाखापट्टनम और कोच्चि की नौसेना कमांड के युद्धपोतों को तरल ऑक्सीजन एवं चिकित्सा आपूर्ति लाने के लिए तैनात किया गया है।

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, ' देश में ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए भारत सरकार एवं नौसेना द्वारा जारी विभिन्न प्रयासों के तहत समुद्र सेतु-2 अभियान के अंतर्गत नौ युद्धपोत तैनात किए गए हैं।'

उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना पोत तलवार बुधवार को कर्नाटक के नए मेंगलुरु बंदरगाह पर प्रवेश कर गया है जोकि बहरीन से 27 टन तरल ऑक्सीजन वाले दो टैंकर लेकर आया है।

इसी तरह, आईएनएस कोलकाता 27 टन तरल ऑक्सीजन वाले दो टैंकर, 400 ऑक्सीजन सिलेंडर और 47 ऑक्सीजन सांद्रक लेकर कुवैत से रवाना हो चुका है।

इसके अलावा, कतर और कुवैत से 27 टन ऑक्सीजन वाले नौ टैंकर और 1500 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चार युद्धपोत आ रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि आईएनएस ऐरावत बुधवार को सिंगापुर से 3600 ऑक्सीजन सिलेंडर, 27 टन ऑक्सीजन वाले आठ टैंकर समेत अन्य चिकित्सा आपूर्ति लेकर प्रस्थान कर चुका है।