नयी दिल्ली : भारत बांड ईटीएफ का तीसरी चरण तीन दिसंबर को खुलेगा। सरकार का इरादा इसके जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि यह अभिदान (सदस्यता) नौ दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसके अलावा, निर्गम का मूल आकार ‘मुक्त ग्रीन शू विकल्प’ के साथ 1,000 करोड़ रुपये का होगा।

भारत बांड ईटीएफ एक एक्सचेंज ट्रेडेड कोष है जो सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बांड में निवेश करता है। मौजूदा समय में ईटीएफ केवल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के 'एएए' रेटिंग वाले बांड में निवेश करता है। एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट इस योजना की कोष प्रबंधक है। योजना सूचना दस्तावेज (एसआईडी) पहले ही पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल किया जा चुका है।

इससे पहले भारत बांड ईटीएफ का पहला चरण दिसंबर, 2019 और दूसरा चरण जुलाई, 2020 में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है।

भारत बांड ईटीएफ के दूसरे चरण में लगभग 11,000 करोड़ रुपये और पहले चरण में 12,400 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।