नयी दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को संसद में कहा कि उसके बफर स्टॉक में ऐसा कोई भी टीका नहीं है जिसके उपयोग की अवधि जल्दी ही समाप्त होने वाली है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के बफर स्टॉक में कोई भी ऐसा टीका नहीं है जिसकी उपयोग तिथि समाप्त होने वाली है।’’

पवार ने कहा कि सात दिसंबर, 2022 की स्थिति के अनुसार राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविशील्ड की कुल 6.81 लाख खुराकें और कोवैक्सीन की 86.45 लाख खुराकें उपलब्ध हैं।