नयी दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों, केंद्रीय विद्यालयों और जवाहर नवोदय विद्यालयों में सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा। इन पदों में शिक्षण और गैर-शिक्षण पद शामिल हैं।

प्रधान कौशल विकास मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों मंत्रालय अगले डेढ़ वर्षों में अपने-अपने विभागों में सभी खाली पदों को भरने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘ उच्च शिक्षण संस्थानों, केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों और अन्य विभागों में खाली पड़े सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा।’’

प्रधान ने कहा, ‘‘सभी सरकारी विभागों और मंत्रालयों में मिशन-मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णय को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा मंत्राालय और कौशल विकास मंत्रालय अगले डेढ़ वर्षों में अपने विभागों में सभी खाली पदों को भरने के लिए प्रतिबद्ध है।"

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री का यह निर्देश आया है।

बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा सरकार की लगातार की जा रही आलोचना के बीच केंद्र का यह फैसला आया है।