नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने कहा है कि कोविड-19 के चलते ऑनलाइन प्रक्रिया होने से इस साल पहली कटऑफ के बाद दाखिला लेने वालों की संख्या में अच्छी खासी वृद्धि हुई है।


डीयू के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल पहली कट-ऑफ आने के बाद लगभग 24,000 छात्रों ने दाखिला लिया था, लेकिन इस साल 29 हजार छात्र दाखिला ले चुके हैं। यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

कॉलेजों ने कहा कि 2020 में उनके यहां दाखिलों में अच्छी खासी वृद्धि हुई है।

दिल्ली विश्वविद्यालय की डीन (दाखिले) शोभा बगाई ने कहा कि कॉलेजों में दाखिला लेने वालों की संख्या बढ़ी है।

उन्होंने कहा, 'विशाखापत्तनम या मणिपुर में बैठा कोई छात्र कॉलेज आए बगैर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इससे पहले उन्हें दाखिले के लिये कॉलेज आना पड़ता था, लेकिन अब वे अपने घर बैठे दाखिला ले सकते हैं। इससे आवेदकों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है।'

आर्यभट कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले साल तक कॉलेज में पहली कट-ऑफ आने के बाद 100 या इससे भी कम दाखिले होते थे, लेकिन इस साल 180 छात्र दाखिला ले चुके हैं।'

रामजस कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज खन्ना ने कहा कि इस साल पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना अधिक दाखिले हो चुके हैं।

खन्ना ने कहा कि लगभग 2,000 सीटों में से 1,054 सीटों पर दाखिला हो चुका है जबकि 700 छात्र अपनी फीस भी जमा करा चुके हैं।