नागपुर, 28 सितंबर (भाषा) कोविड-19 महामारी के मद्देनजर महाराष्ट्र में नागपुर विश्वविद्यालय के करीब 78000 विद्यार्थी एक अक्टूबर से एक मोबाइल एप के माध्यम से अंतिम वर्ष की परीक्षा देंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति के निदेशक प्रफुल्ला साबले ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विद्यार्थी अपने एंड्रायड फोन पर गूगल प्लेस्टोर या राष्ट्रसंत तुकादोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय 50 प्रश्न होंगे जिनमें से विद्यार्थियों को 25 हल करने होंगे।

साबले ने कहा, ‘‘ हर प्रश्न के दो अंक होंगे। विद्यार्थी 25 से अधिक प्रश्न हल कर सकते हैं और श्रेष्ठ 25 प्रश्न मूल्यांकन के लिए चुन लिये जाएंगे। नकारात्मक अंक नहीं दिये जाएंगे।’’

इसी एप में परीक्षा संबंधी जरूरी दिशानिर्देश होंगे तथा विद्यार्थी अभ्यास के लिए छद्म परीक्षा से गुजर सकते हैं।

परीक्षाएं एक अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के हिसाब से चलेंगी।