नई दिल्लीः एक्टिंग की दुनिया के ऐसे गिने-चुने कलाकार ही हैं, जिन्होंने जवानी में भी बूढ़े का रोल शानदार ढंग से निभाया हो. अमित भट्ट  ऐसे ही एक कलाकार हैं. वह कॉमेडी टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'  में जेठालाल के बापू जी का रोल निभाते आ रहे हैं. जब से यह शो चल रहा है, तब से ही वह इस शो से जुड़े हुए हैं. शो के मंजे हुए कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय की बदौलत इसे घर-घर लोकप्रिय बना दिया है. 

शो में अमित भट्ट ने चंपकलाल यानी जेठालाल के बापू जी का रोल निभाया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शो के कलाकार अमित भट्ट सिर्फ 48 साल के हैं. बापू जी का रोल उन्हें महज 36 साल की उम्र में मिल गया था.

एक बार अमित भट्ट ने बताया था कि सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए उन्हें कोई ऑडिशन नहीं देना पड़ा था. इस रोल के लिए कभी उनकी मुलाकात शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से एक होटल में हुई थी. इसके बाद उन्हें इस रोल के लिए सेलेक्ट कर लिया गया था. अमित थियेटर के मंजे हुए कलाकार हैं. वह नाटकों  के अलावा गुजराती-हिंदी सीरियल्स भी कर चुके हैं.

खबरों के अनुसार, अमित को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक एपिसोड के लिए 70 से 80 हजार रुयपे मिलते हैं. अमित अकसर इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. अनोखी बात यह है कि उनके बच्चे इस सीरियल में भी नजर आ चुके हैं.