नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने कहा कि उन्हें फिल्म स्कूल से निकाल दिया गया थाl इसके बाद उन्हें शिक्षा ऋण के 13 लाख रुपए चुकाने थेl कमाई का कोई जरिया नहीं होने के चलते उन्होंने यशराज फिल्म्स में कास्टिंग अस्सिटेंट के तौर पर नौकरी कीl भूमि पेडणेकर इसके पहले भी फिल्म स्कूल से निकाले जाने के बाद बता चुकी हैl अब उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कई बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा हैl

भूमि ने कहा कि उन्होंने शिक्षा ऋण के तौर पर 13 लाख रूपये लिए थेl कॉलेज से निकाले जाने के बाद उनके पास आय का कोई जरिया नहीं था और उन्हें पता नहीं था कि वह इससे कैसे बाहर निकलेंगीl भूमि पेडणेकर ने एक इंटरव्यू में बताया कि अभिनेत्री बनने के पहले उन्हें कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा हैl वह कहती है, 'पहले मुझे अपने माता-पिता को मनाना पड़ा कि मुझे अभिनेत्री बनना हैl मैंने बहुत साहस जुटाकर उन्हें यह बात बताई थीl वह इस बात से नाराज थे और मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित थेl इसके बाद मैंने फिल्म स्कूल जाकर पढ़ने का निर्णय लियाl फ़ीस बहुत ज्यादा थी, तो मैंने शिक्षा ऋण ले लियाl मैं स्कूल में फेल हो गई, इसलिए नहीं कि मैं एक बुरी अभिनेत्री थी बल्कि इसलिए क्योंकि मैं अनुशासित नहीं थीl यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका थाl मुझे लगा मैं तेरा लाख रुपए कहा से लाऊंगीl यह बहुत बड़ी रकम हैl'

भूमि आगे कहती है कि उन्होंने नौकरी ढूंढ ली और यशराज फिल्म्स में कास्टिंग अस्सिस्टेंट का काम कियाl वह कई ऑडिशन में बैठी रहती थी और फिल्म 'दम लगा के हईशा' के दौरान खुद ऑडिशन दे दियाl इसके बाद वह इस फिल्म से चल गई और अब तक वह करीब एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैl