नई दिल्ली : हालिया रिपोर्ट के अनुसार कंगना रनोट के बंगले के डिमोलिशन मामले में कोर्ट में कंगना के खिलाफ मामले में अपीयर होने के लिए वरिष्ठ वकील को 82.5 लाख रुपए लीगल फीस के तौर पर दी गई। सितंबर में बीएमसी ने कंगना रनोट के पाली हिल, बांद्रा, मुंबई वाले ऑफिस को अवैध बताकर धराशाही कर दिया थाl जब यह हो रहा था, तब कंगना हिमाचल प्रदेश से मुंबई जा रही थीl

इसके बाद कंगना ने मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि बीएमसी आगे की कार्यवाही ना कर सकेl अब हालिया रिपोर्ट के अनुसार बीएमसी ने कंगना रनोट के मामले में वरिष्ठ वकील को ₹82 लाख दिए हैंl एक खबर के अनुसार आरटीआई का जवाब देते हुए BMC ने कहा कि उन्होंने कंगना रनोट मामले में वकील को 82.5 रुपए दिए हैंl शरद यादव नामक एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने मामले में आरटीआई लगाई थीl पहली बार यह जानकारी नहीं दी गईl जब उन्होंने इस मामले में अपील कीl तब उन्हें मंगलवार को यह जानकारी दी गईl

अब कंगना ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहा हैl रिपोर्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, 'BMC अब तक ₹82 लाख वकील को फीस के तौर पर दे चुकी हैl ताकि जो उन्होंने अवैध तरीके से मेरा घर गिराया था, उसे कोर्ट में सही साबित कर सकेंl इस मामले में पिताजी का पप्पू सार्वजनिक पैसे का दुरुपयोग कर रहा हैl ताकि वह एक लड़की को परेशान कर सकेंl आज महाराष्ट्र यहां जाकर खड़ा हुआ हैl यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैl'