नई दिल्ली,नेशनल दुनिया :  शुक्रवार को अमिताभ बच्चन के क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति 12 (केबीसी 12) में कर्मवीर एपिसोड होता है। इस एपिसोड में देश और सामाज के लिए निस्वार्थ काम करने वाली हस्तियां शिरकत करती हैं। इस बार कर्मवीर एपिसोड में रवि कटपडि और पानीबेन रबारी नजर आए। वहीं इन दोनों का साथ देने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी पहुंचे।

यहीं पहुंचकर इन तीनों ने अमिताभ बच्चन के केबीसी का शानदार अंदाज में खेल खेला। केबीसी का आधा हिस्सा रवि ने और फिर बाकी का हिस्सा पाबीबेन ने खेला। इस दौरान इन दोनों कंटेस्टेंट ने मिलकर 25 लाख रुपये जीते। अमिताभ बच्चन ने रवि कटपडि और पानीबेन रबारी से खास सवाल किया। उनका सवाल था-

प्राचीन हिन्दू शास्त्रों के मुताबिक, इनमें से किसका नाम इस तथ्य के कारण पड़ा कि जब यह नवजात थीं, पक्षियों ने लाड़ प्यार से इनकी रक्षा की थी?

A. शकुंतला

B. सावित्री

C. अम्बालिका

 

D. उर्वशी

सही जवाब- शकुंतला

इन दोनों ने अमिताभ बच्चन के इस सवाल का सही जवाब दिया। बात करें पाबीबेन रबाड़ी और रवि कटपडि की तो पाबीबेन ने बताया कि वह केवल चौथी कक्षा तक पढ़ी हैं। वह पाबी बैग ब्रांड में बैग बनाती हैं। साथ ही वह अपने गांव के आसपास मौजूद महिलाओं को रोजगार भी देती हैं। पाबीबेन द्वारा बनाए बैग भारत में ही नहीं इटली, जर्मनी, अमेरिका में बिकते हैं। उनका मानना है कि इससे महिलाओं को सम्मान मिलेगा और वह आत्मनिर्भर बनेंगी।