आपने बचपन में खूब घर पर बना हुआ आम पापड़ का स्वाद चखा होगा, लेकिन आज के समय में आसानी से मार्केट में मिल जाता है जिसके कारण कोई इसे घर में बनाने की कोशिश नहीं करता है। बाजार में मिल रहे आम पापड़ का स्वाद इतना ज्यादा अच्छा नहीं होता है इसके साथ ही वह कई दिनों का बना होता है। आप चाहे तो घर पर ही टेस्टी और ताजा आम पापड़ बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको किसी स्पेशल सामग्री की जरूरत नहीं है। जानिए घर पर कैसे बनाएं आम पापड़। आपको बता दें कि आम पापड़ को भी कई तरह से बनाया जाता है। हम आपको 2 तरह से बनाना बताएंगे। 

पहला तरीका 

आम पापड़ बनाने के लिए सामग्री

  • आधा किलो आम का पल्प
  • आधा कप चीनी
  • आधा चम्मच घी
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर

घर पर बनाएं आम का मीठा अचार, जानें बनाने का सिंपल तरीका

ऐसे बनाएं आम पापड़

सबसे पहले आम को छिलकर उसकी गुठली हटाकर उसका पल्प निकाल लें। अब इसे ग्राइंडर में डालकर पीस लें। अब एक कढ़ाई रखें और उसमें घी डालकर गर्म करें। गर्म हो जाने के बाद इसमें आम का पल्प, चीनी, इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरीके से पकने दें। कम से कम 10 मिनट पकने के बाद गैस बंद कर दें। इसके बाद आप चाहे तो इसे बड़ी प्लेट में घी लगाकर फैला सकते हैं या फिर साफ प्लास्टिक शीट में फैला सकते हैं। इसके बाद इसे धूप में रख दें। जब ये एक तरह से अच्छी तरह से सुख जाए तो दूसरी तरफ पलट दें। आपके आम पापड़ बनकर तैयार है।