खराब लाइफस्टाइल, खानपान और बदलते मौसम के कारण बाल झड़ने की समस्या आम होती है। बाल गिरने की समस्या से निजात पाने के लिए हम महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपके सामने बेहतरीन रिजल्ट नहीं आता है। ऐसे में आप चाहे तो नैचुरल उपाय अपना सकते हैं। जिससे आपके बाल हेल्दी भी होगे। इसके साथ ही डैंड्रफ आदि समस्याओं से भी निजात मिल जाता है। 

आपने बालों में सरसों का तेल, नारियल का तेल, बादाम तेल जैसे कई तेलों के बारे में सुना होगा। जिसके इस्तेमाल करने से बाल हेल्दी और मजबूत होते हैं लेकिन आप चाहे तो एक बार तिल के तेल का इस्तेमाल करें। इसमें पाए जाने वाले विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट गुण आपके गंजेपन से भी निजात दिला सकते हैं। जानिए कैसे करें इसका इस्तेमााल।