बोगोटा: कोलंबिया ने वायरस के नए स्वरूप के प्रसार के कारण ब्राजील से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध शुक्रवार से प्रभावी हो जाएगा।

कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने बुधवार को 30 दिन के लिए उपायों की घोषणा की। कोलंबिया से भी कोई उड़ान ब्राजील नहीं जाएगी।

इसके अलावा 18 जनवरी से 27 जनवरी के बीच ब्राजील से कोलंबिया आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक पृथक-वास में रहना होगा।

ब्राजील में वायरस के नए स्वरूप ‘पी.1’ का सबसे पहले तोक्यो के बाहर एक हवाईअड्डे पर चार यात्रियों की जांच में पता चला था।

विशेषज्ञों ने मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के पालन पर जोर दिया है।

कोलंबिया में कोविड-19 के अब तक 20 लाख से अधिक मामले आए हैं और संक्रमण से 52,100 लोगों की मौत हुई है।