वाशिंगटन : अनुसंधानकर्ताओं ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को निष्प्रभावी करने वाले एक एंटीबॉडी की मानव में पहचान की है, जिसे एस2एक्स324 नाम दिया गया है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है।

वैज्ञानिकों ने यह प्रदर्शित किया है कि यह एंटीबॉडी मेजबान कोशिकाओं में रिसेप्टर को एक दूसरे से जुड़ने से रोकती है। उन्होंने कहा है कि इस एंटीबॉडी को अन्य के साथ जोड़ने पर वायरस के एंटीबॉडी उपचार प्रतिरोधी बनने की गुंजाइश घट सकती है।

यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन और हावर्ड ह्यूगेज मेडिकल इंस्टीट्यूट तथा स्विटजरलैंड स्थित वायरस बायोटेक्नोलॉजी के हमबस बायोमेड एसए के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने सार्स-कोवि-2 स्पाइक एंटीजेन के पूर्ववर्ती स्वरूपों के प्रतिरक्षा प्रणाली पर प्रभाव के कई पहलुओं पर गौर किया।

उनके अध्ययन के नतीजे साइंस जर्नल में प्रकाशित हुए हैं।