पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री ने सोमवार को महाराष्ट्र के अपने समकक्ष उद्धव ठाकरे से कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर गोवा एवं दिल्ली समेत पांच राज्यों को ‘‘संवेदनशील उद्गम’’ स्थल घोषित करने के आदेश को वापस लेने की अपील की।

महाराष्ट्र सरकार ने ‘अन्य स्थानों से महाराष्ट्र में कोविड-19 की अन्य किस्मों का प्रवेश रोकने ’ के प्रयास के तहत रविवार को केरल, गोवा, गुजरात, दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, राजस्थान एवं उत्तराखंड को संवेदनशील उद्गम स्थल घोषित किया था।

इस आदेश के अनुसार इन प्रदेशों से महाराष्ट्र पहुंचने वाले यात्रियों को निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जरूरत होगी और यह जांच ट्रेन यात्रा के 48 घंटे पहले करायी गयी हो।

सावंत ने कहा, ‘‘ कोविड-19 एक वैश्विक महामारी है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करें। मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से राज्यों को ‘संवेदनशील उद्गम स्थल’ के रूप में नहीं छांटने और इस आदेश को जनहित में वापस लेने की अपील करता हूं।’’