पणजी : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी सिफी टेक्नोलॉजीज ने क्लाउड सेवा कारोबार पर जोर देने के साथ ही चालू वित्त वर्ष में 3,500 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।

सिफी टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कमल नाथ ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी अपने डेटा केंद्रों का विस्तार कर रही है और उसने ग्रीनलेक प्रौद्योगिकी के क्रियान्वयन के लिए हॉलेट पैकार्ड एंटरप्राइज के साथ साझेदारी की है।

नाथ ने कहा कि कंपनी हाइब्रिड क्लाउड कारोबार में अपने लिए तमाम अवसर देख रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हाइब्रिड क्लाउड से हमारे सभी कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। हम 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने की राह में है और चालू वित्त वर्ष में 3,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’’

कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2,702.6 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था।

अप्रैल-जून 2022 में सिफी का डेटा सेंटर सर्विस कारोबार 56 फीसदी की वृद्धि के साथ 261.6 करोड़ रुपये रहा है।