अहमदाबाद : गुजरात में जामनगर के नजदीक हापा से 85.23 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन के साथ एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार को गुरुग्राम के लिए रवाना हो गयी।

पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों के अस्पतालों में की जायेगी।

गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना महामारी की भयावह लहर के बीच ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गयी है।

पश्चिम रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, “गुजरात के हापा से तीन मई की सुबह छह बजकर 37 मिनट पर एक ट्रेन ऑक्सीजन के चार टैंकरों के साथ हरियाणा के गुरुग्राम के लिए रवाना हुई जो चार मई को सुबह पहुंचेगी। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस के चार टैंकरों में 85.23 टन ऑक्सीजन है ।”

पश्चिम रेलवे की विज्ञप्ति के मुताबिक इस ऑक्सीजन का इस्तेमाल दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों के अस्पतालों में किया जायेगा।