गुजरात में 25 लोकसभा और 5 विधान सभा सीटों पर मंगलवार को डाले जाएंगे वोट

Gujrat 25 PC And 5 AC Polling tomorrow

-1.20 लाख पुलिसकर्मियों की तैनाती, 13,600 मतदान केन्द्र संवेदनशील




अहमदाबाद, 6 मई (हि.स.)। गुजरात के सूरत लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी की सभी 25 लोकसभा सीटों पर 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी पूरी की है। सोमवार शाम तक सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम मशीन और स्टाफ पहुंच जाएंगे।

182 आदर्श मतदान केन्द्र:

गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट की कमिशनिंग का काम पूरा कर लिया गया है। वोटर इन्फारर्मेशन स्लिप के वितरण का भी काम पूरा कर लिया गया है। गुजरात के 50,787 मतदान केन्द्र पर वोटिंग होगी। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 33,475 और शहरी क्षेत्र में 17,202 मतदान केन्द्र हैं। राज्य के 110 मतदान केन्द्र ऐसे हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है। राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। राज्य भर में आदर्श मतदान केन्द्रों की संख्या 182 है। इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में 7 सखी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सखी मतदान केन्द्रों में सभी कर्मचारी महिला ही होंगी। एक पीडब्ल्यूडी संचालित मतदान केन्द्र में दिव्यांग कर्मचारी होंगे जबकि एक युवा मतदान केन्द्र होगा, जहां के सभी कर्मचारी युवा ही रहेंगे। राज्य के 13,600 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। पिछले चुनाव से इस बार संवेदनशील मतदान केन्द्रों में 450 मतदान केन्द्र बढ़ गए हैं। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के लिए 10 एसआरपी कंपनियों का उपयोग करने का चुनाव आयोग ने निश्चय किया है। वहीं 1.20 लाख पुलिसकर्मी मतदान के लिए मुस्तैद रहेंगे।

हीटवेव को लेकर पूर्व तैयारी:

मतदान के दिन गुजरात भर में हीटवेव का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने भी तैयारी की है। मतदान के लिए राज्य भर में पारा 40 डिग्री के आसपास रहने की बात कही गई है। राज्य में 28 वर्ष बाद मई में चुनाव हो रहे हैं। गर्मी के कारण कई मतदान केन्द्रों पर मंडप डालकर मतदान बूथ तैयार किए गए हैं। इसके अलावा हीटवेव से निपटने के लिए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से जारी सूचनाओं को पालन करने की मतदाताओं से अपील की गई है। इसके तहत लोगों से पानी रखने, पर्याप्त पानी पीने, हल्के और सूती वस्त्र पहनने, ओआरएस और नींबू शरबत, छाछ आदि का उपयोग करने की सलाह दी गई है। लोगों से सुबह-सुबह मतदान करने की भी अपील की गई है। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी जरूरी सूचनाएं दी गई है, जिसमें उन्हें सभी मतदान केन्द्रों पर मेडिकल किट रखने, फर्स्ट एड किट रखने, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, मेडिकल कॉलेज, सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र और एम्बुलेंस सेवाओं को स्टैंडबॉय रखने को कहा गया है।

6.85 लाख मतदाता बढ़े:

गुजरात में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 6.58 लाख नए वोटर जुड़े हैं। गुजरात में कुल मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 96 लाख 22 हजार 162 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 55 लाख 43 लाख और 670 है। महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 40 लाख 76 हजार 974 है। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1518 है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/दधिबल