यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करवाने के बहाने ठगी का आरोपी गिरफ्तार

The accused youth is a resident of district Sirsa.


-जिला सिरसा का निवासी है आरोपी युवक



झज्जर, 8 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस की साइबर टीम ने एक व्यक्ति को यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके पैसे कमाने का लालच देकर लगभग आठ लाख की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी सिरसा जिला का निवासी है। पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।



साइबर थाना झज्जर के प्रभारी निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक महिला के पास किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि वह ऑनलाइन यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब करके अच्छे पैसे कमा सकती हैं। कॉलर ने साथ ही यूट्यूब चैनलों के लिंक भी महिला के पास भेज दिए। जिनकी बातों में आकर शिकायतकर्ता ने यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर लिया।

इसके बाद उनके खाते में 160 रुपये भेज दिए गए। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। इसके बाद महिला को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। जिसमें उन्हें अलग-अलग सपने दिखाए गए और उन्हें अलग-अलग लोगों के स्क्रीनशॉट दिखाई देते थे। इन बातों पर शिकायतकर्ता ने विश्वास कर लिया। तब आरोपी ने अलग-अलग तरह के टॉस्क देकर महिला के खाते से सात लाख 97 हजार 870 रुपये निकाल लिए। अपने साथ ठगी होने का पता चलने पर महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर करवाई करते हुए साइबर थाना झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक अंकित कुमार ने एक आरोपी जिला सिरसा के गांव फरवाई कलां निवासी परविंदर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस डिमांड पर लिया गया। पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।









हिन्दुस्थान समाचार/शील