झज्जर, 4 अप्रैल (हि.स.)। जिले के नौगांव से चार दिन से लापता युवक का शव बुधवार रात को सासरोली गांव की सीमा में स्थित पेट्रोल पंप के पास मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मृतक के मोबाइल में मिले वीडियो में ओमबीर का कोई पीछा कर रहा है और वह भाग रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नौगांव निवासी 23 वर्षीय ओमबीर दिहाड़ी मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि वह तीन-चार दिन में घर आता था, लेकिन फ़ोन पर संपर्क रहता था। चार दिन पहले वह घर से गया था। दो दिन तक उसका फ़ोन नहीं आया तो उन्होंने किया, लेकिन उसने फ़ोन नहीं उठाया। फिर उसका फ़ोन बंद आया। बाद में उसका फोन शुरू हो गया, लेकिन उठाया नहीं। इस पर उन्हें चिंता हुई। बुधवार रात को लगभग 8 बजे उसका शव सासरोली के पेट्रोल पंप के पास पड़ा मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों ने बताया कि ओमबीर के शव के पास उसका मोबाइल फोन मिला हैं। इसमें मिले एक वीडियो में वह भागता दिख रहा है और कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं। परिजनों ने आशंका जताई कि ओमबीर की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुनील