-दमकल विभाग की टीमों ने सक्रियता से किया काम

गुरुग्राम, 13 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली की रात को शहर में कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई। कहीं घरों के भीतर आग लगी तो कहीं बाहर खड़ी गाडिय़ां जलकर स्वाहा हो गई। आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए रात भर दमकल विभाग के कर्मचारी गाडिय़ां लेकर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया।



दीपावली की रात में सबसे पहली घटना सुशांत लोक बी-ब्लॉक के मकान नंबर-ए-433 चौथी मंजिल पर हुई। वहां फ्लैट के पूजा घर में आग लगी थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पाया काबू पाया। इस आगजनी में घर में मंदिर क्षेत्र, एसी और अलमारी जल गए। बाकी घर में आग फैलने से पहले ही काबू पा लिया गया। घर के किसी सदस्य को कोई चोट आदि नहीं आई।



दूसरी घटना सेक्टर-5 पुलिस स्टेशन के पास हुई। वहां मेन मार्केट में वेस्ट मैटीरियल में आग लगी थी। दमकल विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही समय में आग को बुझा कर आग फैलने से रोका। अगर आग फैलती तो मार्केट को काफी नुकसान हो सकता था। इसमें किसी तरह की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई।



आग लगने की तीसरी घटना सेक्टर-52 के मकान नंबर-1410 में पहली मंङ्क्षजल पर हुई। जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंची, तब तक आग काफी फैल चुकी थी। इस घटना में घर में काफी सारा सामान जल गया। हालांकि टीम ने पहुंचते ही कुछ ही समय में आग को बुझा दिया।



चौथी घटना में सेक्टर-52 के पास ही एक गाड़ी में आग लगी थी। जब दमकल विभाग की टीम सेक्अर-52 से आग बुझाकर लौट रही थी तो रास्ते में एक वेगनआर कार धूं-धूंकर जल रही थी। दमकल विभाग की टीम ने वहां पर रुककर गाड़ी में लगी आग को बुझाया। विभाग के अधिकारियों के अनुसार गाड़ी के मालिक व गाड़ी का नंबर पता नहीं चल पाया।



पांचवीं घटना आईएमटी मानेसर के सेक्टर-1 मार्केट में दुकान में आग लग गई। यह आग भी काफी फैल गई थी। दुकान में आग से काफी सारा सामान जल गया। दमकल विभाग की टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आग बुझानी शुरू की। फायर अधिकारी सुनील कुमार के मुताबिक रविवार दोपहर से सभी फायर स्टेशनों पर गाडिय़ों की जांच आदि के बाद उनमें आग बुझाने के यंत्र, पानी आदि के साथ पूरी तैयारी कर ली गई थी। दीपावली की रात को जहां से भी आग लगने की सूचना मिली या कहीं आग लगी दिखाई दी तो विभाग के कर्मचारियों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाई। आग से अधिक नुकसान हो, इसलिए कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया।







हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव