चंडीगढ़, :हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार से रबी विपणन मौसम 2023-24 के दौरान खरीदे जा रहे गेहूं के गुणवत्ता मानकों में ढील देने का आग्रह किया है।.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं जन वितरण मंत्री पीयूष गोयल को बुधवार को लिखे अपने पत्र में चौटाला ने कहा है कि कटाई से ठीक पहले राज्य के कई हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी फसलों को चौपट कर दिया है।.