जींद, 5 अप्रैल (हि.स.)। श्याम नगर में प्लाट की सौदेबाजी कर पांच लाख रुपये हड़पने तथा रजिस्ट्री करवाने से मना करने पर शहर थाना पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्याम नगर निवासी शीला देवी ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह प्लाट लेने की इच्छुक थी। जिसके चलते उसकी मुलाकात पटियाला चौक के प्रोपर्टी डीलर जसबीर मदान से हुई।

उसने वेद नगर निवासी संजीव से मिलवाया। जिसने श्याम नगर में 200 वर्ग गज प्लाट का मालिक बताया। जिसके चलते पांच लाख रुपये मे प्लाट का सौदा तय हो गया। 24 अप्रैल 2018 को तीन लाख 30 हजार रुपये नगदी तथा चैकों के माध्यम से गवाह की मौजूदगी में राशि का भुगतान कर दिया। आरोपित कोई न कोई बहाना बना कर आरोपित रजिस्ट्री से टरकाते रहे। जब उसने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि संजीव प्लाट का मालिक नही है और ना ही कोई मौके पर प्लाट है।

प्लाट की रजिस्ट्री ना होने पर उसने आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने ने लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना पुलिस ने शीला की शिकायत पर संजीव तथा जसबीर मदान के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र