सांसद सुनीता दुग्गल ने जनसंवाद कार्यक्रमों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सिरसा, 29 नवंबर (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव बालासर, करीवाला, मंगाला आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम कि। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से सांसद का स्वागत किया।



जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सांसद दुग्गल ने ग्रामीणों से केंद्र-प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसान व गरीब वर्ग के हित में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनसंवाद के दौरान उनके सम्मुख आने वाली समस्याओं को तुरंत निपटाएं।



इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा जोहड की खुदाई व सौदर्यकरण, मिड-डे-मील के लिए रसौई एवं शैड का निर्माण, खैल मैदान का निर्माण, ढाणियों के रास्ते को पक्का करवाने, विद्यालय के भवन के रंग रोगन, खेल का सामान, पीने के पानी, गली निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण जैसी मांगों पर तुरंत अधिकारियों से जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन द्वारा रखी गई समस्याओं का निवारण किया जाए।



उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उनका सरकार व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भरोसा बढेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका पूरी दुनिया मे बज रहा है, यह सब आपके विश्वास का नतीजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने ग्रामिणों से आह्वान कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बलवान जागंडा,ललीत पोपली(गोल्डी),निर्मल बसरा,पूर्ण चन्द सैन, सुरेंद्र आर्य, एसडीएम डा. वेद बेनिवाल, सरपंच बालासर डा. धर्मपाल, मोहर सिंह थेडी से सरपंच निरंजन सिंह, सुखपाल सिंह, गुरमंगत सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।