यमुनानगर : संपत्ति के लालच में बेटा, बहू और पोता ने मिलकर की थी मां की हत्या

Husband,wife and son murdered old mother


- पुलिस ने तीनों आरोपिता को किया गिरफ्तार



- प्लॉट बिक्री का पैसा न मिलने से नाराज़ था बेटा



यमुनानगर, 8 अप्रैल (हि.स.)। फर्कपुर थाना क्षेत्र के गांव सुढल से 68 वर्षीय नीलम उर्फ पोली के लापता होने का राज खुल गया। संपत्ति के लिए वृद्धा को उसके बेटे, बहू और पोते ने मार कर उत्तराखंड के डालीपुर बांध के पास नहर में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

जानकारी के अनुसार 2 मार्च को फर्कपुर थाना में सागर ने अपनी दादी नीलम देवी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसकी दादी गांव सुढल में अकेली रहती थी। नीलम देवी का बेटा राकेश देहरादून में किराये के मकान में पत्नी सुमन और बेटा सागर के साथ रहकर किराने की दुकान चलाता था। नीलम देवी के पोते सागर ने फर्कपुर थाना में दी तहरीर में बताया कि उसकी दादी से 16 फरवरी को उसकी बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। वह 18 फरवरी से घर नहीं आई है। जिसके बाद सभी जगह पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

पुलिस ने वृद्धा के लापता होने के मामले की जांच की तो पता चला कि 18 फरवरी को गांव में नीलम का बेटा राकेश कुमार, पुत्रवधू सुमन व पोता सागर गांव में आए थे। इस जानकारी के बाद पुलिस काे बेटा पर शक हुआ। फर्कपुर थाना प्रभारी जनकराज ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतका ने अपना एक प्लाट बेचा था, जिसमें हिस्सा न मिलने से राकेश नाराज था। नीलम ने अपने बेटा राकेश को अपनी संपत्ति से बेदखल कर रखा था।

उन्होंने बताया कि हिस्सा न मिलने पर नाराज राकेश ने अपनी मां की हत्या कर दी थी और शव को उत्तराखंड के डालीपुर बांध के पास नहर में फेंक दिया था। उत्तराखंड पुलिस को बुजुर्ग महिला का शव 19 मार्च को मिला था और उसकी पहचान न होने कारण उसका अंतिम संस्कार 72 घंटे बाद करवा दिया था। फर्कपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो गुत्थी सुलझ गई। पुलिस ने मृतका के बेटे राकेश कुमार, पुत्रवधू सुमन व पोते सागर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील /सुनील