नवादा, 16 मार्च (हि .स.)।नवादा जिले के बाल विकास परियोजना नरहट के सौजन्य से शनिवार को पोषण पखवाड़े अभियान की सफलता को लेकर से नरहट बाल विकास परियोजना के दायविघा पश्चिमी आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण अभियान की सफलता के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व नरहट के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति सिन्हा ने की। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी भी उपस्थित थी।

ग्रामीणों तथा बच्चों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली। सीडीपीओ ने सभी को पोषण मुक्त भारत बनाने को ले शपथ ग्रहण भी कराया। सभी ने कुपोषण मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया, जिसमें पोषण पखवाड़े अभियान के उद्देश्यों को जन- जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया ।

बाल विकास परियोजना नरहट के सीडीपीओ ज्योति सिन्हा ने कहा है कि जागरूकता से ही पोषण अभियान की सफलता संभव है ।उन्होंने ग्रामीणों तथा बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि हर कीमत पर एक- एक नागरिकों से संपर्क कर पोषण अभियान की महता को बताने की जरूरत है।तभी जच्चा- बच्चा स्वस्थ रह पाएंगे ।उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों तथा गर्भवती माताओं के घर पर जाकर उन्हें पोषण के टिप्स को बताना है। ताकि वे पोषण रहित जीवन के फार्मूले को आत्मसात कर अपने आप को स्वस्थ रख पाएं ।

उन्होंने कहा कि कुपोषण समाज का बहुत बड़ा कोढ़ है ,जिसे आईसीडीएस कर्मी मिलकर खत्म करने में सहायक बने ।उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से आह्वान किया है कि कुपोषण मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य आईसीडीएस को अपना योगदान सुनिश्चित करें ।ताकि हम कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण कर पाए।

महिला पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी ने कहा कि निश्चित तौर पर जागरूकता पैदा कर ही कुपोषण रूपी कोढ़ को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए व्यापक जागरूकता की जरूरत है। इस अवसर पर सेविका सहायिका के साथ कई प्रबुद्ध ग्रामीण भी उपस्थित थे ।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति सिन्हा ने बताया कि 23 मार्च तक पोषण पखवाड़े के अवसर पर विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों के सौजन्य से जागरूकता रैली निकाली जाएगी

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा