नवजात बच्‍चा कुछ बोल नहीं सकता. अपनी दिक्‍कतें और जरूरतें बता नहीं सकता. ऐसे में जरूरी है कि एक मां होने के नाते आप उसके भूख लगने   के समय और नींद के वक्‍त का पूरा ध्‍यान रखें. इन्‍हीं से बच्‍चे की सेहत  जुड़ी हुई है.

जब कोई महिला पहली बार मां बनती है तो उसे अपने बच्‍चे की देखभाल के बारे में अपनी सेहत (Health) का किस तरह ख्‍याल रखना है, इसकी जानकारी कम ही होती है. ऐसे में नई मां के लिए बेबी केयर टिप्स (Baby Care Tips) की जानकारी होना जरूरी है. ता‍कि बच्‍चा स्‍वस्‍थ (Healthy) रहे और उसकी देखभाल अच्‍छी तरह की जा सके. आज हम इसी से जुड़े कुछ बेबी केयर टिप्‍स बताने जा रहे हैं. इनकी मदद से बच्‍चे की देखभाल (Care) के साथ उसके पोषण और साफ-सफाई पर खास ध्‍यान दिया जा सके.

सफाई का रखें पूरा ध्‍यान :हेल्‍थसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले एक मां को अपनी सफाई पर ध्‍यान देना जरूरी होता है. ताकि जब नवजात बच्चे को अपनी गोद में लिया जाए, तो उसको गंदगी की वजह से कोई इंफेक्‍शन न होने पाए.

बच्‍चे को अच्‍छी तरह गोद में उठाएं :अब बारी आती है कि यह सीखने-समझने की कि अपने बच्‍चे को गोद में किस तरह लिया जाए. इसको लेकर बहुत एहतियात बरतनी पड़ती है. बच्चे को अगर ठीक से गोद में नहीं लिया जाता, तो उसकी रीढ़ की हड्डी और उसकी गर्दन की हड्डियों में दबाव बन सकता है. ऐसे में उसको दर्द की समस्‍या हो सकती है. बेबी केयर विशेषज्ञों के मुताबिक बच्चे को गोद में लेते समय उसके सिर और रीढ़ की हड्डी को सहार देते हुए उसे गोद में उठाना चाहिए.