हिमाचल प्रदेश में पांच दिन अंधड़, बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का येलो व ऑरेंज अलर्ट

Rain Snow : alert : five days : Hp


शिमला,15 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेगा और बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। राज्य में 17 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम के कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। पांच दिन तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।



शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 17 से 21 फरवरी तक प्रदेश में बारिश व बर्फबारी होगी, बिजली कड़केगी, आंधी चलेगी और जोरदार ओलावृष्टि होगी। खराब मौसम को लेकर प्रदेश के सभी 12 जिलों में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचे व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा व ओलावृष्टि की आशंका जताई है। 17 फरवरी को मध्यम उंचाई वाले कुछ स्थानों पर बिजली कड़कने का येलो अलर्ट रहेगा। 18 से 21 फरवरी तक मैदानी व मध्यवर्ती भागों में बारिश-ओलावृष्टि, बिजली कड़कने व पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का ऑरेजें अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाॅल ने बताया कि 18, 19 व 20 फरवरी को राज्य के उंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फ गिरने की प्रबल संभावना है, जिससे हवाई, रेल और वाहनों की आवाजाही के बाधित होने के साथ बिजली और पानी के आपूर्ति के प्रभावित हाे सकती है। इससे पहले प्रदेश में फरवरी के पहले सप्ताह में भारी बर्फबारी हुई थी। इस बर्फबारी से सैकड़ों सड़कें व भारी संख्या में बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार प्रदेश में गुरुवार तक 3 नेशनल हाईवे सहित 130 सड़कें और 63 ट्रांसफार्मर ठप हो गये थे।

राहत की बात यह है कि प्रदेश में पिछले लगभग 10 दिनों से धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। इसके कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि लाहौल-स्पीति जिला में पारा शून्य से काफी नीचे बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीत जिला के तीन स्थानों पर माइनस में दर्ज किया गया। कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यनूतम तापमान -9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज कियाग गया। इसके अलावा केलांग में न्यूनतम तापमान -8.2 डिग्री और समधो में -4.9 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान पर नजर डालें, तो शिमला में 6.6 डिग्री, सुंदरनगर में 3.1 डिग्री, भुंतर में 2.4 डिग्री, कल्पा में 0.4 डिग्री, धर्मशाला में 7.2 डिग्री, उना में 4.6 डिग्री, नाहन में 8.5 डिग्री, पालमपुर में 5.5 डिग्री, सोलन में 3 डिग्री, मनाली में 0.6 डिग्री, कांगड़ा में 6.2 डिग्री, मंडी में 4 डिग्री, बिलासपुर में 5.1 डिग्री, चंबा में 5.9 डिग्री, डल्हौजी व जुब्बड़हट्टी में 8-8 डिग्री, कुुफरी में 5.5 डिग्री, नारकंडा में 2.2 डिग्री, भरमौर में 3.9 डिग्री, रिकांगपिओ में 3.5 डिग्री, सियोबाग में 2 डिग्री, धौलाकूआं में 8 डिग्री, बरठीं में 3.6 डिग्री, पांवटा साहिब में 9 डिग्री, सराहन में 2 डिग्री और देहरा गोपीपुर में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।