हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा तेलंगाना सरकार को "किसान विरोधी" बताए जाने पर सोमवार को आपत्ति जताई और दावा किया कि राज्य सरकार की 'रायथु बंधु' निवेश सहायता योजना केंद्र के लिए भी एक आदर्श है।

रामा राव ने ट्वीट किया, ‘‘अमित शाह जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री केसीआर गारू को "किसान विरोधी" कहा जाना सदी का मजाक है। किसने केसीआर के दिमाग की उपज "रायथु बंधु" की नकल की और इसे पीएम-किसान के रूप में रीब्रांड किया?’’

केंद्र की 'फसल बीमा योजना' में शामिल नहीं होने की वजह से शाह द्वारा टीआरएस सरकार की आलोचना किए जाने का जिक्र करते हुए रामा राव ने दावा किया कि गुजरात में भाजपा सरकार ने भी पहले इस योजना को खारिज कर दिया था।

शाह ने रविवार को मुनुगोडे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर "किसान विरोधी" होने का आरोप लगाया था।