कठुआ में प्रचार अभियान तेज, आज राजनाथ बसोहली में करेंगे रैली, सचिन पायलट 16 अप्रैल को करेंगे कठुआ में रैली

Kathua/Basoli/Today Rajnath Rally/Tomorrow Sachon pilot


कठुआ 15 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है और राजनीतिक दलों के नेता अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांग रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे जबकि कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 16 अप्रैल को कठुआ में एक रैली को संबोधित करेंगे।



गौरतलब हो कि पहले चरण में उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा। जिसके लिए मात्र चार दिन बाकी है। 17 अप्रैल शाम को प्रचार पर रोक लगा दी जाएगी और अगले दो दिन के लिए डोर टू डोर प्रचार अभियान चलाया जाऐगा। रैलियों का उद्देश्य विशेष रूप से प्रचार अभियान को गति देना है। उधमपुर संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह के समर्थन में स्टार प्रचारकों ने अभियान तेज हो गया है। हरऐक अपने उम्मीदवार को विजय हासिल करवाने के लिए एडी चौटी का जोर लगा रहें हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 अप्रैल को डॉ जितेंद्रसिंह के समर्थन में कठुआ जिले के बसोहली में एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे। बसोहली कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह का गढ़ है जो पहले भी इस विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं। इससे पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उधमपुर और कठुआ जिलों में अपनी-अपनी रैलियों के साथ अभियान को रोमांचक बनाया। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 16 अप्रैल को कठुआ में पार्टी उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह के लिए रामलीला मैदान कठुआ में एक रैली को संबोधित करेंगे।



हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान